Breaking News

हम सभी के पास है ये अनमोल बल

एक दिन सेवाग्राम में कुछ पहलवान आ पहुंचे और गांधीजी से अपने दो-चार खेल देख लेने का आग्रह करने लगे। गांधीजी ने कहा, ‘एक तो मेरे पास समय नहीं है, दूसरे जो चीज देश के काम नहीं आती, उसे देखने में मेरा मन नहीं लगता।

फिर तुम्हें इनाम चाहिए होगा, वह मैं कहां से दूंगा? मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ नहीं है।’ लेकिन पहलवानों ने गांधीजी की बात नहीं मानी और अपने करतब दिखाने लगे। उनमें से एक ने एक मुक्के में पत्थर को तोड़ कर दिखा दिया।

गांधीजी बोले, ‘वाह भाई, तुम्हारे शरीर में तो इतना अधिक बल है कि एक मुक्का मारकर पत्थर तोड़ सकते हो। अगर मैं ऐसा करना चाहूं तो मेरा तो हाथ ही टूट जाए।’ गांधीजी की बात सुनकर वह पहलवान बोला, ‘पर आपके पास एक दूसरा ही उच्च प्रकार का बल है।’

गांधीजी बोले, ‘वह बल तो तुम्हारे अंदर भी है।’ पहलवान बोले, ‘जी नहीं। हमारे अंदर वह बल होता तो हम आज गांव-गांव भीख मांगते न फिरते।’ उनकी बातें सुनकर गांधीजी ने कहा, ‘वह बल जितना मेरे पास है, उतना ही तुम्हारे पास भी है। अंतर केवल इतना है कि वह आत्मबल तुम्हारे अंदर सो रहा है और मेरे अंदर जागृत है। मैंने उसको विकसित किया है।

हर व्यक्ति उसको विकसित कर सकता है। लेकिन हर व्यक्ति पहलवान नहीं बन सकता। तुम अपने शरीर के बल को सेवा के लिए प्रयोग कर अपने आत्मबल को जागृत कर सकते हो। इसके माध्यम से धीरे-धीरे तुम अपनी आजीविका भी चला सकने में समर्थ हो सकते हो।’ गांधीजी की बातें सुनकर पहलवान बोले, ‘बापू, आपने आज हमें सही राह दिखाकर हमारा जीवन सफल बना दिया है।’

In English

One day some of the wrestlers arrived in Sevagram and started urging Gandhi to look at two or four games. Gandhiji said, ‘I do not have any time, I do not feel like seeing the other thing that does not work for the country.

Then you need a reward, where will he give me? I have nothing to give you. ‘ But the wrestlers did not listen to Gandhiji and started showing their juggling. One of them broke the stone in a punch and showed it.

Gandhiji said, ‘Wow brother, there is so much force in your body that you can break the stone by throwing a punch. If I want to do this, then my hand should be broken. ‘ After hearing Gandhiji’s words, the wrestler said, ‘But you have a second high strength.’

Gandhiji said, ‘That force is also inside you.’ The wrestler said, ‘No, no. If we had that force inside us, then we would not be able to beg for the village-village today. ‘ Listening to his words, Gandhiji said, ‘The force that I have, the same you have. The only difference is that the soul is sleeping inside you and is awake in me. I have developed it.

Every person can develop it. But not everyone can become a wrestler. You can awaken your self by using the force of your body for service. Through this you can be able to run your livelihood gradually. ‘ After listening to Gandhiji, the wrestler said, ‘Bapu, you have made our life successful by showing us the right path today.’

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........