तपती धरती करे यह पुकार
मत काटो तुम पेड़ हर बार।
पेड़ तुम्हें देते कोई दुख क्या?
यह तो है गुणों का भंडार।
जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं पेड़
धूप में छाया देते हैं पेड़।
जड़ी-बूटियां, फल और फूल
प्रदूषण दूर भगाते हैं पेड़।
भू विसर्जन से बचाते हैं पेड़
प्रदूषण दूर भगाते हैं पेड़।
है मानव! पेड़ करे तुमसे यह पुकार
मत काटो तुम हमें हर बार।
आओ मिलकर कसम ये खाएं
पेड़ लगाएं हम हर बार
पेड़ लगाएं हम हर बार।
Poem by Archana , Mohali
We plant trees every time
Hot earth is calling every timeYou Don’t cut trees every time.
Do trees give you any pain?
This is a storehouse of virtues.
Trees give oxygen to live
Trees give shade in the sun.
Herbs, fruits, and flowers
Trees drive away pollution.
Trees save from soil immersion
Trees drive away pollution.
is human! Trees call you this
Don’t bite us every time.
Let’s swear together
We plant trees every time
We plant trees every time.