Breaking News

यदि यह पुस्तक मिल जाए तो आप क्या करेंगे

एक व्यक्ति का मौत नजदीक आ रही थी, लेकिन वह उस समय रेगिस्तानी रास्ते से कहीं जा रहा था, उस समय उसके पास यमदूत आया। यमदूत को वो पहचान न सका लेकिन वह अच्छा आदमी था, इसलिए उसने यमदूत को पानी पिलाया और कुशलक्षेम पूछी।

इसके बाद उस व्यक्ति ने पूछा, ‘तुम कौन हो और मेरे पास क्यों आए हो? यमदूत बोला, ‘मैं यमदूत हूं और मृत्युलोक से तुम्हारे प्राण लेने आया हूं। यमदूत ने कहा, ‘तुमने मुझे पानी पिलाया। मुझे तुम अच्छे आदमी लगे, इसलिए मैं तुम्हें यह ‘भाग्य की पुस्तक’ देता हूं।

तुम इसे खोलकर अपना भाग्य बदल सकते हो। लेकिन याद रखना, तुम्हें केवल पांच मिनट का ही समय मिलेगा। यमदूत ने उसे वह पुस्तक दे दी। उस व्यक्ति ने पुस्तक पलटी तो सबसे पहले उसके पड़ोसी का पन्ना खुल गया।

उसे अपने पड़ोसी का जीवन दिखाई दिया। उनका खुशहाल जीवन देखकर वह ईर्ष्या से भर गया। उसने तुरंत अपनी कलम निकाली और उनके भाग्य को जितना बिगाड़ सकता था, उसने बिगाड़ दिया। इसी तरह उसने अपने अन्य पड़ोसियों के पन्नों में किया।

अंत में वह अपने जीवन के पन्ने तक पहुंचा। उसमें उसे अपनी मौत अगले ही पल आती दिखी। इससे पहले कि वह अपने जीवन में कोई फेरबदल कर पाता, मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया। क्योंकि उसे देवदूत से मिले पांच मिनट पूरे हो चुके थे।

संक्षेप में

कई लोग दूसरों का अहित करने में अपना बहुमूल्य समय गंवा देते हैं। बेहतर होगा कि इस समय को अपने हितों को ध्यान में रखते हुए अच्छे कर्म करें।

Hindi to English

A person’s death was coming near, but at that time he was going somewhere along the desert route, at that time he had a messenger. He could not recognize the prophet, but he was a good man, so he watered the Yamdoot and inquired about it.

Then the person asked, ‘Who are you and why have you come to me?’ The eunuch said, ‘I am a messenger and I have come to die from death. The Yamdoot said, ‘You have given me a drink. I want you to be a good man, so I give you this ‘book of fate’.

You can change your destiny by opening it. But remember, you will get only five minutes of time. The eunuch gave him that book. When that person turned the book, firstly his neighbor’s page was opened.

He had seen the life of his neighbor. Seeing his happy life, he was filled with jealousy. He immediately removed his pen and spoiled his fate, he spoiled. Likewise he did in the pages of his other neighbors.

Finally he reached his life page. In it, he saw his death coming right next moment. Before he could make any changes in his life, death took him in his lap. Because he had completed five minutes from the angel.

in short

Many people lose their precious time in harming others. It would be better to do good work keeping this time in mind while keeping your interests in mind.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....