Breaking News

औरत पुरुष की हर परेशानी को हर लेती है

औरत, कुदरक का दिया हुआ वो वरदान है, जो जिंदगी मे आ जाये तो! अपने प्रेम की अमृत धारा से जीवन को प्रेम से भर देती है, हर जख्म पर प्यार का मरहम लगाकर जीवन संवार देती है!औरत का मन सागर की तरह गहरा होता है, जिसमे ना जाने कितने सुख, दुःख छुपाये रहती है, फिर भी अपने परिवार को सम्भालती रहती है, पुरुष कितना भी परेशान चिंतित हो औरत उसके हाव भाव पढ लेती है,

औरत पुरुष की हर परेशानी को हर लेती है,औरत का मजाक अक्सर पुरुष उड़ाते है, लेकिन जब परेशान,दुखी होते है तो! या तो भगवान के द्वार जाते है या किसी औरत के पास, वो औरत माँ,बहन,बीबी,भाभी,चाची,बुआ, प्रेमिका, कोई भी हो सकती है,! लोग कहते है कि औरते अपनी उम्र छुपाती है, हाँ औरत उम्र छुपाती है क्योकि वो खुद के लिए कभी नहीं जीती है, उसे सिर्फ़ परिवार की खुशी चाहिए,!!

औरत तब बूढ़ी हो जाती है,जब पति का साथ छूट जाता है,पति के जाने के बाद वो अकेली महसूस करती है, जिसका परिवार साथ है वो समय काट लेती है, लेकिन जो अकेली है उनका जीवन बोझ बन जाता है,! और ये भी सत्य है पुरुष भी बीबी के जाने के बाद टूट जाते है, औरत पुरुष का आधा अंग होती है, आधा अंग कट जाये तो इंसान का जीवन मरने के समान हो जाता है,भोलेनाथ किसी का जोड़ा ना बिछडे, सब खुस रहे, लेकिन मौत आना अन्तिम सत्य है जिसपर किसी का जोर नहीं

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …