Breaking News

ये जलवा श्याम का जलवा है


जलवा दिखा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया,
खुद शमां बन गए हैं,
हमें परवाना कर दिया,
होंसला देखो,
मेरी सादादिली का यारो,
इश्क़ करता था मगर,
इश्क़ को मैं समझा ही नहीं,
अक्लवालों मेरा मयार जुनूँ तो देखो,
उसपे मरता था जिसे,
आँख से देखा ही नहीं ।

श्री श्याम, श्री श्याम,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा ॥

अँधेरी रात है साया तो हो नहीं सकता,
ये कौन है जो मेरे साथ साथ चलता है,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है॥

जिसे देखो वो बैठा है,
घर का घर लुटाने पर,
ये क्या जादू किया है बाबा,
इस ज़माने पर,
हाथों में तेरे कोई करिश्मा जरूर है,
आँखों में तेरे कोई करिश्मा जरूर है,
तू जिसको देखता है, तड़पता जरूर है,
तू जिसको देखता है, तड़पता जरूर है,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है॥

तुझे ढूंढा यहाँ तुझे ढूंढा वहाँ,
काशी ढूंढा, काबा ढूंढा,
जंगल ढूंढा, बस्ती ढूंढा,
ढूंढा मंदिर मंदिर,
सारे जगत में ढूंढ चुका,
तू बैठा खाटू अंदर,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है॥

मेरे परदे में आकर और कोई,
तमाशा कर रहा है और कोई,
हमको तो दर दर फिराया श्याम ने,
खाटू आकर घर बनाया श्याम ने,
हमको अपने देखने के वास्ते,
हमको तो आईना बनाया श्याम ने,
ये ना पूछो कैसे दीवाने बने,
श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने,
श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है……………

Translate into English


Shyaam showed his enthusiasm,
made him crazy,
He himself has become a shaman,
Give us permission,
Look at the courage,
My friend of modesty,
I used to love but,
I didn’t understand love,
If I love my friends,
I used to die on him,
I didn’t even see it with my eyes.

Shri Shyam, Shree Shyam,
Yeh Jalwa Shyam Ka Jalwa,
Ye Baba Shyam’s Jalwa

It is dark night, it cannot be a shadow,
Who is this who walks with me,
This is the light of Jalwa Shyam,
This is the light of Baba Shyam,
This is Khatu Shyam

Whoever sees he is sitting,
After looting the house,
What magic has he done Baba,
At this time,
You must have some charisma in your hands,
Eyes I definitely have some charisma in you,
Whoever you see, definitely suffers,
Whoever you see, definitely suffers,
This is the glory of Shyam,
This is the light of Baba Shyam,
Yeh Khatu Shyam ka Jalwa hai

find you here, found you there,
find Kashi, found Kaaba,
founded the forest, found the settlement,
found the temple temple,
searched in the whole world,
you sat khatu Inside,
This is the light of Shyam,
This is the light of Baba Shyam,
This is the light of Khatu Shyam॥

Coming on my screen,
somebody else is making a spectacle,
Shyaam made us go from door to door,
Shyaam came to Khatu and built a house,
For us to see,
Shyaam made us a mirror,
don’t ask me how to become crazy,
Shyaam wanted us to become a Mastane,
Shyaam wanted to become a Mastane,
Yeh Jalwa Shyam’s Jalwa It is,
this is the light of Baba Shyam,
this is the light of Khatu Shyam……………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....