Breaking News

फरिश्तों का प्यार !!

बच्चो, क्या तुम जानते हो जब तुम पैदा होते हो, तो बहुत बड़ा उत्सव होता है? फरिश्ते गाते, बजाते और नाचते हैं? सभी खुशी मनाते हैं। तुमने सपने में भी कभी यह सोचा है कि सबसे बड़ा फरिश्ता कौन है?

सबसे बड़ा फरिश्ता लम्बी, सफेद दाढ़ी वाला एग्नेलियस है। जब तुम पैदा होते हो तो वह दूसरे फरिश्तों से पूछता है-“बताओ, तुम क्या सोचते हो? यह बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा?”

कोई कहता है-“यह टीचर बनेगा।” कोई कहता है-“यह बहुत बड़ा डॉक्टर बनेगा।” और कोई कहता है-“यह तो एक डांसर बनेगा।” एग्नेलियस सबके जवाबों को मुस्कराकर सुनते हैं।

तभी कोई कहता है-“क्या होगा अगर यह ठीक से बोल या चल नहीं पाया तो?” तब एग्नेलियस मुस्कराते हुए कहते हैं-“कहने दो सब को जो वे कहना चाहते हैं। हम तो इस बच्चे को ऐसे ही प्यार करेंगे।”

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।