Breaking News

निर्जाला एकादशी के दिन ये बात याद रखे आप अगर पानी पीला रहे है

nirjala ekadashiमेरा सभी भाइयो से निवेदन है की निर्जाला एकादशी पे जो लोग पानी पिलाते है, वो बड़ेपुण्य का काम है | परंतु आप सभी से अनुरोध है की आप प्लास्टिक का ग्लास मत प्रयोग करे | लोग पानी पीकर ग्लास ऐसे ही फेंख़् देते है जो हुमारे पर्यावरण के लिए सही नही है और ना ही किशान भाइयो के लिए..आप अगर थर्मोकॉल का ग्लास या स्टील, काँच का ग्लास प्रयोग करे तो भगवान आपकी सभी मनोकामना ज़रूर पूरी करेंगे | वरना गंदगी फैला के आप पाप ही कर रहे है ..

जब आप देखते है की लोगो ने पानी पिया और खाली ग्लास इधर उधर फेंक देते है जो की गर्मी और हवा की वजह से सड़क पर फैल जाता है, जो की ना सिर्फ़ गंदगी फैला रहा है और तो और प्लास्टिक जैसे ख़तरनाक कभी ना ख़त्म होने वाले तत्व आ जाते है | दोस्तो आप सभी से अनुरोध  है की कृपया प्लास्टिक के ग्लास में पानी ना पिए…और उन लोगो को भी समझाए जो प्लास्टिक ग्लास का प्रयोग करते है |..

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।