Breaking News

किन्नर बेटी की कहानी

समाज में सर ऊँचा करने की उत्साही कहानी

आज डा. काव्या बहुत व्यथित थी। मां कुछ समय से उसे ध्यान से देख रही थीं और उन्हें लगा कि उसकी बेटी अधिक परेशान दिख रही है। काव्या के पास अपने पेशे के अलावा कुछ संस्थाओं से भी जुड़ा हुआ था, जिसमें बाल संरक्षण गृह भी शामिल था। जब वह इस संस्थान से लौटती, तो वह बहुत अधिक चिंतित लगती थी। आज मां ने उसे उदास कमरे में बैठा हुआ देखा, और उनके पास जाकर सवाल किया, “काव्या, तुम क्यों इतनी परेशान हो?”

काव्या ने उदासी से जवाब दिया, “मां, कुछ नहीं, बस काम का दबाव है।”

मां ने उसके कंधे पर हाथ फिराया और पूछा, “यह तो पहले भी था, पर कुछ दिनों से काम की चिंता क्यों बढ़ गई है?”

काव्या ने मां के कंधे पर सिर रखते हुए सिसकियाँ भरीं और कहा, “मां, दो महीने पहले एक युवती को प्रसव के दौरान पीड़ा सहन करनी पड़ी थी। मैं ड्यूटी पर थी उस समय। उसकी पहली डिलीवरी थी, और वह बहुत ही नाजुक थी। डिलीवरी के बाद, नर्स ने मुझे बताया कि बच्चा ना तो लड़का है और ना ही लड़की। मैंने उसे देखा, और जब मैंने उसके परिवार को इस बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि उसे कहीं फेंक दें। मैं कैसे किसी नन्हे बच्चे को मरने के लिए छोड़ सकती?” उसने अधिक बोलने से रोक दिया, और मां ने उसे सांभाला।

“काव्या, तुम अपने आप को इतना बोझ क्यों बना रही हो? तुम्हारी दादी जो कमली है, वह भी किन्नर है, और उसने तुम्हें स्वीकार किया। वह एक समूह के साथ कुटीर उद्योग धंधा करती है और बहुत सारी किन्नर महिलाओं को संगठित करती है। तुम्हें उससे सीखना चाहिए कि समाज में सर ऊँचा करने का मतलब है अपनी इच्छाओं को पूरा करना।”

काव्या ने मां की बातों को सुना, और फिर उसने नन्हीं बच्ची को नर्स के पास ले जाकर उसे दिया, कहते हुए, “कमली आंटी, तुम्हारे पास इसका ध्यान रखने की क्षमता है, और मैं पूरी उम्मीद करती हूँ कि तुम इसे समर्पित रूप से संभालोगी।”

महिला किन्नर और पुरुष किन्नर में क्या अंतर है?
किन्नर का शरीर पुरुष और महिला दोनो की तरह होता है, उसकी skin पुरुष जैसी होती है और महिलाओ की तरह उसके स्तन होते हैं । पुरुषों की योनि कॊ पेनिस कहते है , जबकि महिलाओ की योनि अलग होती है। कुछ किन्नर की योनि महिलाओ जैसी होती है जबकि कुछ किन्नर के गुप्तांग पुरुष जैसे होते है ।

किन्नर क्यों पैदा होते हैं?
साइंस का तर्क है कि स्त्री और पुरुष के क्रोमोजोन्स में गड़बड़ी की वजह से ऐसा होता है. हिजड़ा यानि किन्नर को अंग्रेजी में eunuch (युनक) और थर्ड जेंडर कहा जाता है. ऐसे शिशु कैसे जन्म लेते हैं, इसका अपना विज्ञान है. महिला में x-x क्रोमोजम्स होते हैं.

क्या किन्नरों को मासिक धर्म होता है?
ट्रांसजेंडर पुरुष और लिंगभेद वाले लोग जिनके गर्भाशय, योनि, फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय होते हैं. उन्हें भी मासिक धर्म होता है.

किन्नर और सामान्य लोगों में क्या अंतर होता है?
अगर हम सरल शब्दों में कहें तो किन्नर उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसका लिंग न तो स्त्री का होता है और ना ही पुरुष का बल्कि इसमें अर्द्धलिंग पाया जाता है। इसे ही किन्नर कहा जाता है। कई जगहों पर इसे हिजड़ा भी कहा जाता है।

किन्नर कितने प्रकार के होते हैं?
रोमनों ने किन्नरों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया: स्पैडोन, जो जन्म से बांझ पुरुष थे, थ्लिबिया, जिनके अंडकोष “दबाए गए थे”, थ्लाडिया, जिनके अंडकोष “कुचल” दिए गए थे, और कैस्ट्रेटी, जिनकी इकाई काट दी गई थी या पूरी तरह से खो गई थी।

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..