Breaking News

बजरंग बली की व्रत कथा और व्रत विधि : Shri Hanuman vrat katha

भारत में हनुमान जी को अजेय माना जाता है. हनुमान जी अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं. कलयुग में हनुमान जी ही एक मात्र ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तो पर शीघ्र कृपा करके उनके कष्टों का निवारण करते हैं. मंगलवार भगवान हनुमान का दिन है. इस दिन व्रत रखने का अपना ही एक अलग महत्व है.

Image result for mangalvar vrat mahatva

मंगलवार व्रत की विधि

सर्व सुख, रक्त विकार, राज्य सम्मान तथा पुत्र की प्राप्ति के लिये मंगलवार का व्रत उत्तम है. इस व्रत में गेहूँ और गुड़ का ही भोजन करना चाहिये. भोजन दिन रात में एक बार ही ग्रहण करना ठीक है. व्रत 21 सप्ताह तक करें. मंगलवार के व्रत से मनुष्य के समस्त दोष नष्ट हो जाते है. व्रत के पूजन के समय लाल पुष्पों को चढ़ावें और लाल वस्त्र धारण करें. अन्त में हनुमान जी की पूजा करनी चाहिये. तथा मंगलवार की कथा सुननी चाहिये. मान्यता है कि स्त्री व कन्याओं के लिए यह व्रत विशेष लाभप्रद होता है. उनके लिए पति के अखंड सुख व संपत्ति की प्राप्ति होती है.

मंगलवार व्रत की कथा : Tuesday Fast Story (Shri Hanuman vrat katha)

एक ब्राम्हण दम्पत्ति के कोई सन्तान न हुई थी, जिसके कारण पति-पत्नी दुःखी थे. वह ब्राहमण हनुमान जी की पूजा हेतु वन में चला गया. वह पूजा के साथ महावीर जी से एक पुत्र की कामना प्रकट किया करता था. घर पर उसकी पत्नी मंगलवार व्रत पुत्र की प्राप्ति के लिये किया करती थी. मंगल के दिन व्रत के अंत में भोजन बनाकर हनुमान जी को भोग लगाने के बाद स्वयं भोजन ग्रहण करती थी. एक बार कोई व्रत आ गया. जिसके कारण ब्राम्हणी भोजन न बना सकी. तब हनुमान जी का भोग भी नहीं लगाया. वह अपने मन में ऐसा प्रण करके सो गई कि अब अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर अन्न ग्रहण करुंगी.

वह भूखी प्यासी छः दिन पड़ी रही. मंगलवार के दिन तो उसे मूर्छा आ गई तब हनुमान जी उसकी लगन और निष्ठा को देखकर अति प्रसन्न हो गये. उन्होंने उसे दर्शन दिए और कहा – मैं तुमसे अति प्रसन्न हूँ. मैं तुझको एक सुन्दर बालक देता हूँ जो तेरी बहुत सेवा किया करेगा. हनुमान जी मंगलवार को बाल रुप में उसको दर्शन देकर अन्तर्धान हो गए. सुन्दर बालक पाकर ब्राम्हणी अति प्रसन्न हुई . ब्राम्हणी ने बालक का नाम मंगल रखा .

कुछ समय पश्चात् ब्राहमण वन से लौटकर आया. प्रसन्नचित्त सुन्दर बालक घर में क्रीड़ा करते देखकर वह ब्राहमण पत्नी से बोला – यह बालक कौन है. पत्नी ने कहा – मंगलवार के व्रत से प्रसन्न हो हनुमान जी ने दर्शन दे मुझे बालक दिया है. पत्नी की बात छल से भरी जान उसने सोचा यह कुलटा व्याभिचारिणी अपनी कलुषता छुपाने के लिये बात बना रही है. एक दिन उसका पति कुएँ पर पानी भरने चला तो पत्नी ने कहा कि मंगल को भी साथ ले जाओ. वह मंगल को साथ ले चला और उसको कुएँ में डालकर वापिस पानी भरकर घर आया तो पत्नी ने पूछा कि मंगल कहाँ है.
तभी मंगल मुस्कुराता हुआ घर आ गया. उसको देख ब्राहमण आश्चर्य चकित हुआ, रात्रि में उसके पति से हनुमान जी ने स्वप्न में कहे – यह बालक मैंने दिया है. तुम पत्नी को कुलटा क्यों कहते हो. पति यह जानकर हर्षित हुआ. फिर पति-पत्नी मंगल का व्रत रख अपनी जीवन आनन्दपूर्वक व्यतीत करने लगे. जो मनुष्य मंगलवार व्रत कथा को पढ़ता या सुनता है और नियम से व्रत रखता है उसे हनुमान जी की कृपा से सब कष्ट दूर होकर सर्व सुख प्राप्त होता है .
मंगलवार के व्रत की आरती – Hanuman Chalisa

आरती कीजै हनुमान लला की । दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ।।

जाके बल से गिरिवर कांपै । रोग-दोष जाके निकट न झांपै ।।

अंजनि पुत्र महा बलदाई । संतन के प्रभु सदा सहाई ।।

दे बीरा रघुनाथ पठाए । लंका जारि सिया सुधि लाये ।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई । जात पवनसुत बार न लाई ।।

लंका जारि असुर सब मारे । सियाराम जी के काज संवारे ।।

लक्ष्मण मूर्च्छित पड़े सकारे । लाय संजीवन प्राण उबारे ।।

पैठि पताल तोरि जमकारे । अहिरावण की भुजा उखारे ।।

बाईं भुजा असुर संहारे । दाईं भुजा संत जन तारे ।।

सुर नर मुनि आरती उतारें । जय जय जय हनुमान उचारें ।।

कंचन थार कपूर लौ छाई । आरति करत अंजना माई ।।

जो हनुमान जी की आरती गावे । बसि बैकुण्ठ परमपद पावे ।।

लंक विध्वंस किए रघुराई । तुलसिदास प्रभु कीरति गाई ।।

Wish4Me

In India, Hanuman is considered unstoppable. Hanuman is one of Ashtcirnjivion. Kali, the only god Hanuman his devotees are quick to redress the grievances they please. Tuesday is the day of Lord Hanuman. Fasting on this day is to keep its own significant.

Tuesday vrat katha

All happiness, blood disorders, and a son to honor the vow is good Tuesday. In this fast food wheat and jaggery should. Right to take food only once a day at night. Lent to 21 weeks. Tuesday is the fast man destroys the entire defect. Fast time of worship Cdhaven red flowers and the red robes. Lastly, one should worship Lord Hanuman. And Tuesday should listen to the legend. Recognizing that women and girls in particular, it is advantageous for the vow. Monolithic their husbands leads to happiness and wealth.

Tuesday lent the legend: Tuesday Fast Story (Shri Hanuman vrat katha)

A Brahmin couple had no children, which were grieving couple. He went into the forest to worship Hanuman Brahmin. He wished to have a son with the worship of Mahavir Ji had manifested. Tuesday at home, his wife used to vow a son. At the end of the day Tue fast food eaten by Hanuman after food intake was self. Once someone came fast. Which failed Bramhni meals. Then Hanuman had not indulgence. It has vowed to sleep in his heart that now supposed to receive grain by next Tuesday Hanuman enjoyment.

He had six days were hungry and thirsty. Then it occurred Tuesday faint Hanuman were glad to see her dedication and loyalty. He appeared to him and said – I am very happy with you. I’ll give thee a lovely lad who will be your long service. Bal Hanuman on Tuesday as the disappearance went unto him. Bramhni very pleased to receive handsome lad. The child’s name placed Bramhni Tue.

One came back after some time Brahmin. Buoyant beautiful Brahmin wife said she saw the child in the house, play – Who is this lad. The wife said – Hanuman appeared pleased with Tuesday’s vow letting me have a child. He thought of his wife’s life full of deception to hide the drab Wyabhicharini thing is making his depravity. Then one day, her husband went to fetch water at the well to take with Tue wife said. Tue and he brought with him to come home, then poured water into the well and put it back where Tue wife asked.
Tue only came home smiling. Brahmin was surprised to see him, in the night of her husband in a dream, saying Hanuman – I’ve given this child. Why do you slut wife. Husband was happy to hear that. Then a couple of Tue began fasting lead your life with joy. The man who reads or hears and rules on Tuesday fast story has lent all her troubles, and by the grace of Lord Hanuman is all pleasure.

 

 

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।