Breaking News

आखिर इंसान क्रोध में क्यों चीखते-चिल्लाते हैं?

after-all-why-do-people-scream-in-anger

एक सिद्ध बौद्ध भिक्षु अपने शिष्यों के साथ नगर भ्रमण पर निकले। उन्होंने देखा कि वहां एक ही परिवार के कुछ लोग आपस में बात करते हुए एक दूसरे पर क्रोधित हो रहे थे।

यह दृश्य देखकर एक शिष्य से रहा नहीं गया। उसने तुरंत बौद्ध भिक्षु से पूछा क्रोध में लोग एक दूसरे पर चिल्लाते क्यों हैं? शिष्य कुछ देर सोचते रहे, तभी एक शिष्य ने उत्तर दिया क्योंकि हम क्रोध में शांति खो देते हैं । पर जब दूसरा व्यक्ति हमारे सामने ही खड़ा है तो भला उस पर चिल्लाने की क्या जरूरत है। जो कहना है वो आप धीमी आवाज में भी तो कह सकते हैं।’

बौद्ध भिक्षु ने फिर से प्रश्न किया तब कुछ और शिष्यों ने भी अपने-अपने विवेक से उत्तर देने का प्रयास किया पर इस जवाब से लोग संतुष्ट नहीं हुए।

तब बौद्ध भिक्षु ने समझाया कि ‘जब दो लोग आपस में नाराज होते हैं तो उनके दिल एक दूसरे से बहुत दूर हो जाते हैं ऐसी परिस्थिति में वह एक दूसरे पर बिना चिल्लाए बात नहीं सुन सकते उनको क्रोध आएगा और उनके बीच की दूरी उतनी ही अधिक हो जाएगी इसलिए वह तेजी से चीखते चिल्लाते हैं।

Hindi to English

A proven Buddhist monk went on a city tour with his disciples. They saw that a few people from the same family were getting angry at each other while talking to each other.

Seeing this view, one disciple did not remain. He immediately asked a Buddhist monk why the people shout at each other in anger? The disciple kept thinking for a while, then only a disciple answered because we lose peace in anger. But when the other person stands in front of us then what is the need to shout at him. You can say whatever you say in a slow voice. ‘

The Buddhist monk again asked again, while some other disciples tried to answer their own conscience but the people were not satisfied with this reply.

Then the Buddhist monk explained that ‘when two people are angry with each other, their hearts become very distant from each other. In such a situation, they can not hear each other without screaming, they will get angry and the distance between them will be as much That’s why he screams shouting fast.

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....