Breaking News

प्रथम राष्ट्रपति का कॉलेज का पहला दिन

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जब युवा थे यह प्रसंग उस समय का है। राजेंद्र प्रसाद उस समय कॉलेज में दाखिला लिया। कॉलेज में उनका पहला दिन था। जब वह अपनी कक्षा में पहुंचे तो दंग रह गए। वह इसलिए क्योंकि उन्होंने कुर्ता, धोती और टोपी पहन रखी थी और सारे विद्यार्थी कोंट,शर्ट और पेंट में थे।

उनकी वेशभूषा मुस्लिम छात्रों से मिलती जुलती थी। क्योंकि वह कुर्ता, पजामा और टोपी पहनकर आए हुए थे। उनकी गिनती भी वेशभूषा के चलते मुस्लिम छात्रों में होनें लगी। और उनका उपस्थिति रजिस्टर प्रोफेसर अलग रख देते थे।

एक दिन उनका नाम उपस्थिति लेते समय नहीं बोला गया तब वह स्वयं खड़े होकर पूछने लगे, ‘मेरा नाम नहीं पुकारा गया है सर और आप अपना रजिस्टर बंद कर रहे हैं?’ सभी लड़के उनकी तरफ देख कर काफी तेज आवाज में हंस रहे थे।

तब अध्यापक ने कहा, अभी मैनें मुस्लिम छात्रों की उपस्थिति नहीं लगाई है। तब उन्होंने कहा, ‘नहीं सर में बिहार से हूं। और अभी कॉलेज में दाखिला लिया है।’ प्रोफेसर ने जब उनका नाम सुना तो वो समझ गए यह वही बालक है जिसने कोलकाता विवि का एंट्रेस टेस्ट टॉप किया है। वह अपनी इस गलती के लिए शर्मिंदा थे और फिर कभी भी उन्होंने मुस्लिम छात्रों और अन्य छात्रों में भेदभाव नहीं किया।

संक्षेप में

राजेंद्र प्रसाद की यह सरलता ही थी जिन्होंने बिनी किसी विरोध के उस शिक्षण संस्थान में भेदभाव करने वाली नीति को ही बदलवाने में अहम भूमिका निभाई।

Hindi to English

When India’s first President Dr. Rajendra Prasad was young, this episode is of that time. Rajendra Prasad enrolled in college at that time. His first day was in college. When he arrived in his class he was stunned. That’s because he was wearing kurta, dhoti and hat and all the students were in the kant, shirt and paint.

His costume was similar to that of Muslim students. Because he had come wearing kurta, pajamas and hats. Their counting also took place in Muslim students due to costumes. And their attendance register Professor kept aside.

One day his name was not spoken while taking the presence, then he stood up and asked himself, ‘My name is not called Sir and you are stopping your register?’ All the boys were looking at them and laughing in a loud voice.

Then the teacher said, I have not even attended the presence of Muslim students. Then he said, ‘No, from Bihar, I am from Bihar. And now he has enrolled in college. ‘ When the professor heard his name, he understood that this is the same child who has topped the entrance test of the University of Kolkata. He was embarrassed for his mistake and never again did he discriminate between Muslim students and other students.

in short

This was the simplicity of Rajendra Prasad who played a key role in changing the policy of discrimination in the educational institution of Bini opposing any opposition.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।