Breaking News

यदि ऐसा करेंगे तो नहीं होंगे कभी परेशान

एक जंगल में कहीं से कौओं को एक जोड़ा उड़ता हुआ आया और एक ऊंचे पेड़ पर घोंसला बनाने में जुट गया। कौओं को घोंसला बनाता देख। उस पेड़ के नीचे रहने वाली एक चूहे ने कहा, ‘देखो भाई! इस पेड़ पर घोंसला बनाना सुरक्षित नहीं है।’

कौए ने कहा, ‘तो फिर हम कहां बनाएं घोंसला?’ चूहे ने कहा, ‘यह पेड़ ऊंचा होते हुए भी सुरक्षित नहीं हैं। तुम मेरी बात समझने की कोशिश करो।’ अभी चूहे की बात पूरी ही नहीं हुई थी कि कौए ने कहा हमारे काम में दखल मत दो। तुम जमीन के अंदर रहने वाले लोग क्या जानते हैं कि घोंसला कैसे बनाया जाता है।

इस तरह कौए ने घोंसला बनाया और फिर मादा कौए ने जल्द ही अंडे दिए। एक दिन अचानक आंधी चली और पेड़ हवा से जोर-जोर से हिलने लगा। इस तरह देखते ही देखते ही कौआ का घोंसला धराशायी हो गया। उनके अंडे नीचे गिर गए। यह सब देख कौआ और मादा कौआ काफी दुखी हो गए।

चूहे ने यह सब देखा तो कौए से कहा, तुम लोग तो कहते थे कि पूरे जंगल को जानते हो। लेकिन तुमने इस पेड़ को बहार से देखा है। मैंने पेड़ को अंदर से देखा है। पेड़ की जड़े कमजोर हो गईं थीं। लेकिन तुम मेरी बात नहीं मान रहे थे। और फिर जो नहीं होना था वह तुम्हारे साथ हो गया।

Hindi to English

From a place in a forest, the Cows came flying together and started gathering nests on a tall tree. See the cows nesting A rat living under that tree said, ‘Look, brother! Nesting on this tree is not safe. ‘

Kau said, ‘Then where do we build a nest?’ The rat said, ‘These trees are not safe even when they are high. You try to understand my point. ‘ The thing of the rat was not fulfilled now that Kau said, do not interfere in our work. Do you know the people living on the ground how the nest is made?

In this way, the crow made a nest and then the female crow soon lay eggs. One day suddenly the storm started and the trees started moving through the air loudly. Seeing this way the crow’s nest got dashed. Their eggs fell down. Seeing all this, the crow and the female crow became very unhappy.

When the rat saw all this, he said to the quack, You people used to say that you know the entire forest. But you have seen this tree from outside. I have seen the tree from inside. The tree’s roots were weakened. But you did not believe me. And then whoever was not going to be there with you.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....