Breaking News

नल दमयंती के पूर्व जन्म का वृतांत

}
shiv shankar
पूर्वकाल में आबू पर्वत के समीप एक आहुक नामक भील रहता था । उसकी पत्नी का नाम आहुजा था । वह बड़ी पतिव्रता तथा धर्मशीला थी । वे दंपत्ति बड़े शिवभक्त एवं अतिथि सेवक थे । एक बार भगवान शंकर ने इनकी परीक्षा लेने का विचार किया । वे एक यतिका रूप धारण करके संध्या समय आहुक के दरवाजे पर जाकर कहने लगे – ‘भील ! तुम्हारा कल्याण हो, मैं आज रातभर यहीं रहना चाहता हूं, तुम दया करके एक रात मुझे रहने के लिए स्थान दे दो ।’

इस पर भील ने कहा – ‘स्वामिन ! मेरे पास स्थान बहुत थोड़ा है, उसमें आप कैसे रह सकते हैं ?’ यह सुनकर यति चलने को ही थे कि पत्नी ने पति से कहा – ‘स्वामिन ! यति को लौटाइए नहीं, गृहस्थधर्म का विचार कीजिए, इसलिए आप दोनों तो घर के भीतर रहें, मैं अपनी रक्षा के लिए कुछ बड़े शस्त्रों को लेकर दरवाजे पर बैठी रह जाऊंगी ।’ भील ने सोचा कि यह बात तो ठीक नहीं, क्योंकि यह अबला है ।

अतएव उसने यति तथा अपनी पत्नी को घर के भीतर रखा और स्वयं शस्त्र धारण कर बाहर बैठा रहा । रात बीतने पर हिंस्त्र पशुओं ने उस पर आक्रमण किया और उसे मार डाला । प्रात: होने पर जब यति और उसकी पत्नी बाहर आये तो उसे मरा देखा । यह देखकर यति बहुत दु:खी हुए । पर भीलनी ने कहा – ‘महाराज ! इसमें शोक तथा चिंता की क्या बात है ? ऐसी मृत्यु तो बड़े भाग्य से ही प्राप्त होती है । अब मैं भी इनके साथ सती हो जाऊंगी । इसमें तो हम दोनों का परम कल्याण हो गया ।’ यों कहकर चिता पर अपने पति को रखकर वह भी उसी अग्नि में प्रविष्ट हो गयी ।

तब भगवान शंकर डमरु – त्रिशूल आदि आयुधों के साथ प्रकट हो गये । उन्होंने बार – बार उस भीलनी से वर मांगने को कहा, पर वह कुछ न बोलकर सर्वथा ध्यानमग्न हो गयी । तब भगवान ने उसे वरदान दिया कि ‘अगले जन्म में तुम्हारा पति निषध देश में राजा बीरसेन का पुत्र नल होगा और तुम्हारा जन्म विदर्भदेश के राजा भीमसेन की पुत्री दमयंती के रूप में होगा । यह यति भी हंस होगा और यहीं तुम दोनों का संयोग करायेगा । वहां तुम लोग अनंत राजसुखों का उपभोग करके अंत में दुर्लभ मोक्षपद को प्राप्त करोगे ।’ यों कहकर वे प्रभु शंकर वहीं अचलेश्वर लिंग के रूप में स्थित हो गये और कालांतर में ये दोनों भील दंपत्ति नल दंपत्ति के रूप में अवतीर्ण हुए ।

wish4me to English

In the past, a Bhil named Ahuk lived near Mount Abu. His wife's name was Ahuja. She was very pious and pious. That couple were great devotees of Shiva and guest servants. Once Lord Shankar thought of taking his test. Taking the form of a Yatika, he went to Ahuk's door in the evening and said - 'Bhil! Good luck to you, I want to stay here for the whole night, kindly give me a place to stay for one night.'

On this Bhil said - 'Swamin! I have very little space, how can you live in it?' Hearing this, the yeti was about to walk when the wife said to her husband - 'Swamin! Do not return Yeti, consider Grihastha Dharma, so both of you stay inside the house, I will sit at the door with some big weapons for my protection.' Bhil thought that this is not right, because she is weak .

So he kept Yeti and his wife inside the house and himself sat outside holding the weapon. When the night passed, violent animals attacked him and killed him. When Yeti and his wife came out in the morning, they found him dead. Yeti was very sad to see this. But Bhilni said - ' Maharaj! What is the point of mourning and worrying in this? Such death is achieved only by great luck. Now I will also commit sati along with them. In this both of us got the ultimate welfare. Saying this, she also entered the same fire after keeping her husband on the pyre.

Then Lord Shankar appeared with Damru-Trishul etc. weapons. He repeatedly asked that Bhilani to ask for a groom, but she became completely meditative without saying anything. Then God gave her a boon that 'in the next birth your husband will be Nal, the son of King Birsen in Nishadh Desh and you will be born as Damayanti, the daughter of King Bhimsen of Vidarbha Desh.This yeti will also be a swan and it is here that you both will be united. There you will enjoy eternal pleasures and finally attain the rare state of salvation.' Saying this, Lord Shankar settled there in the form of Achaleshwar Linga and later on both these Bhil couple incarnated as Nal couple.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....