Breaking News

भगवान गौतम बुद्ध की अनोखी खेती

goutam buddha

एक बार भगवान बुद्ध एक धनी व्यक्ति के घर भिक्षा मांगने गए। धनी व्यक्ति ने कहा, ‘आप भीख क्यों मांगते हैं? भगवन् मुस्कुराए और कहा, ‘खेती ही करता हूं, दिन रात करता हूं और अनाज पैदा करता हूं।’

उस धनी व्यक्ति ने पूछा, ‘यदि तुम खेती करते हो, तो तुम्हारे पास बैल कहां है, अन्न कहां है ?’

भगवान बुद्ध ने कहा, ‘मैं अंतः करण में खेती करता हूं। विवेक मेरा हल और संयम तथा वैराग्य मेरे बैल हैं।’

मैं प्रेम, ज्ञान और अहिंसा के बीच बोता हूं और पश्चाताप के जल से उन्हें सींचता हूं। सारी उपज में विश्व को बांट देता हूं। यही मेरी खेती है।

In English

Once Lord Buddha went to ask for a begging house in a rich man’s house. The rich man said, ‘Why do you beg? God smiled and said, ‘I do farming, day and night and I create grains.’

The rich man asked, ‘If you are farming, then where is the bull with you, where is the food?’

Lord Buddha said, ‘I cultivate in heart. Vivek is my solution and restraint and quietness are my bulls. ‘

I sow between love, knowledge and non-violence, and I will sew them with the water of repentance. I share the world in all the produce. This is my farming.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..