Breaking News

अन्यों का विचार करने का महत्व !

बहुत समय पहले की बात है । एक विख्यात गुरुदेव का गुरुकुल हुआ करता था । उस गुरुकुल में बडे-बडे राजा-महाराजाओं के पुत्रों से लेकर साधारण परिवार के पुत्र भी शिक्षा लेते थे ।

अनेक वर्षोंसे शिक्षा प्राप्त कर रहे कुछ शिष्यों की शिक्षा पूर्ण हो चुकी थी । अब वे सभी बडे उत्साह के साथ अपने अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे थे । तभी गुरुदेवजी ने सभी को मैदान में एकत्रित होने की आज्ञा दी । सभी शिष्य मैदान में पहुंचे । गुरुदेवजी बोले, ‘‘प्रिय शिष्यों, आज इस गुरुकुल में आपका अंतिम दिवस है । मैं चाहता हूं कि जाने से पूर्व आप सभी एक छोटीसी परीक्षा देने के लिए एक दौड में भाग लें । यह दौड करते समय आपको कहीं कूदना होगा, तो कहीं पानी में दौडना होगा । इस दौड के अंतिम पडाव में आपको एक अन्धेरी कन्दरा अर्थात अंधेरी जगह से भी निकलना पडेगा । तो क्या आप सब सिद्ध हैं ?’’

शिष्य एक स्वरमें बोले, ‘‘हां, हम सिद्ध है ।’’ तो दौड आरम्भ हुई ।

सभी शिष्य तीव्र गति से भागने लगे । वे सभी बाधाओं को पार करते हुए अन्तमें कन्दरा के पास पहुंचे । वहां बहुत अंधेरा था । शिष्य अन्दर गए तो उसमें स्थान-स्थान पर नुकीले पत्थर भी पडे थे । पत्थरों के चुभने से सभी को असहनीय पीडा हो रही थी ।

सभीने जैसे-तैसे दौड पूर्ण की और ऋषिवर के समक्ष एकत्रित हो गए ।

ऋषिवरने सभी को देखकर प्रश्न किया, ‘‘पुत्रों ! मैं देख रहा हूं कि कुछ लोगों ने दौड बहुत शीघ्र पूरी कर ली और कुछ ने बहुत अधिक समय लिया । भला ऐसा क्यों हुआ ?’’

एक शिष्य ने कहा, ‘‘गुरुजी, हम सभी लगभग साथ-साथ ही दौड रहे थे; परन्तु कन्दरा में पहुंचते ही अलग स्थिति आ गई । कोई दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने में लगा हुआ था, तो कोई सम्भल-सम्भलकर आगे बढ रहा था । कुछ तो ऐसे भी थे जो पांव में चुभ रहे पत्थरों को उठा-उठाकर अपने कोश में अर्थात जेब में रख रहे थे । जिससे उनके पीछे आनेवाले लोगों को पीडा न सहनी पडे । इसलिए सबने अलग अलग समय में दौड पूरी की ।’’

गुरुदेव बोले, ‘‘ठीक है ! जिन्होंने पत्थर उठाए हैं वे आगे आएं और मुझे पत्थर दिखाए ।’’

कुछ शिष्य सामने आए और अपने जेबसे पत्थर निकालने लगे । परन्तु शिष्य जिन्हें पत्थर समझ रहे थे, वस्तुतः वे बहुमूल्य हीरे थे । सभी आश्चर्य में पड गए और गुरुदेवजी की ओर देखने लगे ।

गुरुदेव बोले, ‘‘शिष्यों, मैंने ही इन्हे उस कन्दरा में डाला था । अन्यों का विचार करनेवाले शिष्यों को यह मेरा पुरस्कार है । यह दौड जीवन की भागदौड को दर्शाती है । जहां प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ पाने के लिए भागता रहता है । परन्तु अन्यों का विचार करने से जीवन समृद्ध होता है । स्वयं में व्यापकता निर्माण होती है ।


अन्यों का विचार करना यह प्रेमभाव बढाने के लिए अत्यावश्यक गुण है । अर्थात अन्यों का विचार करना कभी न भूलें ।

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं