Breaking News

जगदीश का भोलापन !!

जगदीश एक भोला भाला लड़का था, जो सबकी मदद किया करता था। एक दिन उसके मित्र ने उसे खाने पर बुलाया। खाना खाकर जब वह घर पहुँचा तो उसने देखा उसके माता,

पिता और दोनों भाई पेट के दर्द से बेहाल थे।उसके पिता बोले-“दवा की दुकान में जाओ और पेट के दर्द की दवा, चार लोगों के लिए एक-एक खुराक ले लो।”

यह सुनकर जगदीश दुकान की तरफ तेज़ी से भागा परंतु उतनी तेज़ी से लौटा नहीं।उसका परिवार इंतज़ार करता रहा। उसके पिताजी अब थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे थे,

इसलिए वह उसको ढूंढने निकले। अचानक, उसके पिता ने उसे सड़क के किनारे बैठे हुए देखा।उसके पेट में भी दर्द हो रहा था। उन्होंने जगदीश से पूछा-“बेटा! क्या हुआ?”

जगदीश ने जवाब दिया-“मैं दवाई की दुकान पर गया। मैंने दवाई की चार खुराक ली और खा ली।”यह जानकर जगदीश के पिता बहुत हैरान हुए परंतु उसके भोलेपन पर हंसे बिना न रह सके।

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..