Breaking News

दो पत्नियां !!

एक व्यक्ति की दो पलियाँ थीं। पहली पत्नी थोड़ी बूढ़ी थी, जबकि दूसरी पत्नी अभी जवान थी। एक दिन दूसरी पत्नी को पति के सिर में कंघी फेरते हुए कुछ सफेद बाल दिखाई दिए।

उसने सोचा कि यदि लोगों ने मेरे पति के सिर में सफेद बाल देखे तो समझेंगे कि वे बूढ़े हो चले हैं। यह सोचकर उसने पति के सिर से सभी सफेद बाल निकाल दिए।  

दो-चार दिन बाद जब पहली पत्नी ने पति के सिर में सारे बाल काले देखे तो उसे अच्छा नहीं लगा। वह सोचने लगी, ‘इस तरह तो लोग मेरे पति को मेरा बेटा समझेंगे।’

यह सोचकर उसने पति के सिर से काले बाल निकाल दिए। यह क्रम दो हफ्तों तक चला। एक दिन अचानक पति ने शीशे में अपना चेहरा। देखा तो वह डर गया। दोनों पत्नियों की जिद्द में वह गंजा हो गया था।  

शिक्षा : सबको खुश करने की चाह में इंसान अपना नुकसान ही करता है।

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      राजकुमारी कार्विका

      राजकुमारी कार्विका

      राजकुमारी कार्विका सिंधु नदी के उत्तर में कठगणराज्य की राजकुमारी थी । राजकुमारी कार्विका बहुत …