Breaking News

मनमोहन कृष्ण हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग

के सबसे अधिक मांग वाले चरित्र अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने करीब 250 फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में बैजू बावरा, अनारकली, नया दौर, साधना, धूल का फूल, बीस साल बाद, वक्त, काला पत्थर और दिल तेरा दीवाना शामिल हैं। ‘धूल का फूल’ का लोकप्रिय गाना ‘तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा’ उन्हीं पर फिल्माया गया था।

उन्होंने कुछ यादगार गानों के साथ एक दुखद प्रेम कहानी वाली फिल्म ‘नूरी’ (1979) का भी निर्देशन किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..