Breaking News

12th fail

कुछ पढ़ लिख कर एक अफसर बनाना और एक सरकारी नौकरी पाना , उसके लिए पूरा साल या फिर ना जाने कितने साल जी तोड़ मेहनत करना | कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले गरीब छात्रों की समस्या

  1. शिक्षा के लिए धन की कमी
  2. कोई शिक्षक न होना, या अप्रशिक्षित शिक्षक होना
  3. कोई कक्षा नहीं , कोई मार्ग दर्शक ना होना,
  4. शिक्षण सामग्री की कमी
  5. विकलांग बच्चों का बहिष्कार
  6. लड़की के लिए और ज्यादा समस्या
  7. पेपर लीक की समस्या
  8. घर से दूरी
  9. भूख और खराब पोषण
  10. मानसिक दवाब

जब इलाहाबाद, दिल्ली ,मुखर्जीनगर कोटा या किसी अन्य शहर मे तैयारी के लिए जब कोई छात्र घर से पहली बार निकलता है तब उसके माता-पिता यही कहते है कि बेटा मेरे पास पैसा कम है मन से पढ़ना । शांतिपुर, फाफामऊ,तेलियरगंज, सलोरी , गोबिंदपुर , राजापुर , बघाड़ा जैसे किसी स्थान पर रहते रहते सर का आधा बाल झड़ जाता है , चेहरे की रौनक धंस जाती है माथे पर तनाव की लकीरें साफ दिखाई देने लगती है। दो टाइम के बजाय एक टाइम खाना बनता है ताकि इससे पैसा बचेगा तो कोई फार्म भर सकूँगा ।

क्योकि घर से पैसा बहुत लिमिट में मिलता है कभी कभी बाहर की मिठाई खाने का मन हुआ तो चीनी खा कर अनुभव करना पड़ता है कि हमने रसमलाई खा लिया है।

बहुत ही सँघर्ष और तप जैसी जिंदगी इलाहाबाद जैसे शहर में जीने के बाद जब कोई भर्ती आती है तब 1000 पद के लिए लाखों आवेदन आता है। पढ़ने वाले के घर से फोन आता है कि बेटा इस भर्ती में बढ़िया से पढ़ना घर वालो की उम्मीदों के बोझ ने फिर से टेंशन दे दिया फिर भी लाखों लोगों को पीछे धकेल के परीक्षा में पास हुआ घर परिवार समाज और स्वयं को लगता है कि अब इसकी नौकरी मिल गयी है कोई टेंशन की बात नही है बस ज्वैनिग तो रह गयी है दोस्तो और रिस्तेदार को पार्टी भी दे दिया फिर दो साल तक इंतजार कर रहे है कि अब ज्वैनिग होगी लेक़िन उसी बीच नया आदेश आता है कि भर्ती की परीक्षा रद्द हुआ।

क्या महसूस हुआ होगा उस पास छात्र के ऊपर…दस साल से पढ़ाई कर रहे है कोई भर्ती आती नही है एक भर्ती आ गयी पास भी हुआ अब उसको रद्द करना क्या न्यायोचित है.?

आटा गर्मी में गूथते समय पसीना इस कदर गिरता है जैसे लगता है कि शरीर से चिल्का झील का पानी निकल रहा है। सर का बाल तख्त पर , टेबल पर , कुर्सी पर ऐसे गिरते है जैसे किसी नाई का दुकान है।

रोटियां बनाते बनाते जिंदगी रोटी जैसी हो जाती है। , पढ़ाई करने वाले छात्र घर पर ही रोटी- सब्जी – चावल- दाल सब एक साथ खाने को पाता है रूम पर तो कभी एक साथ नही बनता है। बनेगा भी कैसे क्योकि घर से इतना पैसा नही मिलता है।

जब गैस भराना होता है। तो दोस्तो से या बगल वाले भैया से उधार लेना पड़ता है ।। जिस दिन रूम का किराया देना पड़ता है उस दिन लगता है।। कि मानो आज किसी को कलेजे का टुकड़ा देना पड़ रहा हो।

आप सभी से अनुरोध है कि अगर संभव हो सके इस तरह के सभी छात्रों की जहाँ तक हो सके मदद करे, ये मदद जरूरी नहीं की आर्थिक हो वो उनको सही मार्गदर्शक बनकर या एक परिवार का सदस्य बनकर दे सकते है | आपका थोड़ा सा मोटिवेशन भी सायद किसी का जीवन बदल दे

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं