Breaking News

राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ

भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो उनकी पत्नी माँ सीता ने भी सहर्ष वनवास स्वीकार कर लिया। परन्तु बचपन से ही बड़े भाई की सेवा मे रहने वाले लक्ष्मण जी कैसे राम जी से दूर हो जाते! माता -सुमित्रा से तो उन्होंने आज्ञा ले ली थी, वन जाने की.. परन्तु जब पत्नी उर्मिला के कक्ष की ओर बढ़ रहे थे तो सोच रहे थे कि माँ ने तो आज्ञा दे दी, परन्तु उर्मिला को कैसे समझाऊंगा!! क्या कहूंगा!! यदि बिना बताए जाऊंगा तो रो रो कर जान दे देगी और यदि बताया तो साथ जाने की ज़िद्द करने लगेगी और कहेगी कि यदि सीता जी अपने पति के साथ जा सकती हैं तो मैं क्यों नहीं!!
यहीं सोच विचार कर के लक्ष्मण जी जैसे ही अपने कक्ष में पहुंचे तो देखा कि उर्मिला जी आरती का थाल हाथ में लेकर खड़ी थीं और बोलीं- “आप मेरी चिंता छोड़ प्रभु की सेवा में वन को जाओ। मैं आपको नहीं रोकुंगीं। मेरे कारण आपकी सेवा में कोई बाधा न आये, इसलिये साथ जाने की जिद्द भी नहीं करूंगी।”
लक्ष्मण जी को कहने में संकोच हो रहा था। परन्तु उनके कुछ कहने से पहले ही उर्मिला जी ने उन्हें संकोच से बाहर निकाल दिया। वास्तव में यहीं पत्नी का धर्म है। पति संकोच में पड़े, उससे पहले ही पत्नी उसके मन की बात जानकर उसे संकोच से बाहर कर दे!! पत्नी का इतना त्याग और प्रेम देखकर लक्ष्मण जी भी रो पड़े। उर्मिला जी ने एक दीपक जलाया और विनती की कि मेरी इस आस को कभी बुझने नहीं देना।
लक्ष्मण जी तो चले गये परन्तु 14 वर्ष तक उर्मिला ने एक तपस्विनी की भांति कठोर तप किया। वन में भैया-भाभी की सेवा में लक्ष्मण जी कभी सोये नहीं परन्तु उर्मिला ने भी अपने महलों के द्वार कभी बंद नहीं किये और सारी रात जाग जागकर उस दीपक की लौ को बुझने नहीं दिया।
मेघनाथ से युद्ध करते हुए जब लक्ष्मण को शक्ति लग जाती है और हनुमान जी उनके लिये संजीवनी का पहाड़ लेकर लौट रहे होते हैं, तो बीच में अयोध्या में भरत जी उन्हें राक्षस समझकर बाण मारते हैं और हनुमान जी गिर जाते हैं। तब हनुमान जी सारा वृत्तांत सुनाते हैं कि सीता जी को रावण ले गया, लक्ष्मण जी मूर्छित हैं।
यह सुनते ही कौशल्या जी कहती हैं कि राम को कहना कि लक्ष्मण के बिना अयोध्या में पैर भी मत रखना। राम वन में ही रहे। माता सुमित्रा कहती हैं कि राम से कहना कि कोई बात नहीं। अभी शत्रुघ्न है। मैं उसे भेज दूंगी। मेरे दोनों पुत्र राम सेवा के लिये ही तो जन्मे हैं। माताओं का प्रेम देखकर हनुमान जी की आँखों से अश्रुधारा बह रही थी। परन्तु जब उन्होंने उर्मिला जी को देखा तो सोचने लगे कि यह क्यों एकदम शांत और प्रसन्न खड़ी हैं? क्या इन्हें अपनी पति के प्राणों की कोई चिंता नहीं??
हनुमान जी पूछते हैं- देवी! आपकी प्रसन्नता का कारण क्या है? आपके पति के प्राण संकट में हैं। सूर्य उदित होते ही सूर्य कुल का दीपक बुझ जायेगा। उर्मिला जी का उत्तर सुनकर तीनों लोकों का कोई भी प्राणि उनकी वंदना किये बिना नहीं रह पाएगा। वे बोलीं- “
मेरा दीपक संकट में नहीं है, वो बुझ ही नहीं सकता। रही सूर्योदय की बात तो आप चाहें तो कुछ दिन अयोध्या में विश्राम कर लीजिये, क्योंकि आपके वहां पहुंचे बिना सूर्य उदित हो ही नहीं सकता। आपने कहा कि प्रभु श्रीराम मेरे पति को अपनी गोद में लेकर बैठे हैं। जो योगेश्वर राम की गोदी में लेटा हो, काल उसे छू भी नहीं सकता। यह तो वो दोनों लीला कर रहे हैं। मेरे पति जब से वन गये हैं, तबसे सोये नहीं हैं। उन्होंने न सोने का प्रण लिया था। इसलिए वे थोड़ी देर विश्राम कर रहे हैं। और जब भगवान् की गोद मिल गयी तो थोड़ा विश्राम ज्यादा हो गया। वे उठ जायेंगे। और शक्ति मेरे पति को लगी ही नहीं शक्ति तो राम जी को लगी है। मेरे पति की हर श्वास में राम हैं, हर धड़कन में राम, उनके रोम रोम में राम हैं, उनके खून की बूंद बूंद में राम हैं, और जब उनके शरीर और आत्मा में हैं ही सिर्फ राम, तो शक्ति राम जी को ही लगी, दर्द राम जी को ही हो रहा। इसलिये हनुमान जी आप निश्चिन्त होके जाएँ। सूर्य उदित नहीं होगा।”
वास्तव में सूर्य में भी इतनी ताकत नहीं थी कि लक्ष्मण जी के जागने से पहले वो उदित हो जाते! एक पतिव्रता तपस्विनी का तप उनके सामने खड़ा था। और मेघनाथ को भी लक्ष्मण जी ने नहीं, अयोध्या में बैठी एक तपस्विनी उर्मिला ने मारा।
राम राज्य की नींव जनक की बेटियां ही थीं… कभी सीता तो कभी उर्मिला। भगवान् राम ने तो केवल राम राज्य का कलश स्थापित किया परन्तु वास्तव में राम राज्य इन सबके प्रेम, त्याग, समपर्ण, बलिदान से ही आया,,
*।।जय श्री राम

English Translation

Lord Rama was 14 years in exile, then his wife Mother Sita also accepted exile with pleasure. But how did Laxman ji, who was serving his elder brother since childhood, get away from Rama ji! He had taken orders from the mother-son Sumitra, to go to the forest .. But when the wife was moving towards Urmila’s room, she was thinking that her mother had given the order, but how will I explain to Urmila !! What to say !! If I will tell without telling you, I will cry and cry, and if told, then I will insist on going along and say that if Sita ji can go with her husband then why not me !!
Thinking right here, as soon as Lakshman ji reached his room, he saw that Urmila ji was standing with aarti in his hand and said- “You leave my worries and go to the forest to serve the Lord. I will not stop you. Because of me you I will not even insist on going with you so that there is no hindrance in service. “
Laxman ji was hesitant to say. But even before he said anything, Urmila ji kicked him out of his inhibitions. In fact, this is the religion of the wife. Before the husband is hesitant, the wife should let him know before he knows her mind !! Lakshman ji also cried after seeing so much sacrifice and love for his wife. Urmila ji lit a lamp and pleaded that my hope should never be extinguished.
Laxman ji went away, but for 14 years, Urmila meditated like a ascetic. Laxman ji never slept in the service of brother-in-law in the forest, but Urmila also never closed the doors of his palace and woke up all night and did not let the flame of that lamp quench.
While fighting with Meghnath, when Lakshman gets power and Hanuman ji is returning with a mountain of Sanjeevani for him, in the middle of Ayodhya, Bharat ji considers him a demon and shoots him and Hanuman ji falls. Then Hanuman ji narrates all the accounts that Sita ji took Ravana, Lakshman ji is unconscious.
On hearing this, Kaushalya says to tell Rama not to set foot in Ayodhya without Lakshmana. Ram remained in the forest. Mata Sumitra says to tell Rama that it does not matter. It is Shatrughan now. I will send it to him. My two sons are born to serve Rama. Seeing the love of mothers, Hanuman ji’s tears were flowing from his eyes. But when he saw Urmila ji, he started thinking that why she is standing so calm and happy? Is she not worried about her husband’s life ??
Hanuman ji asks- Goddess! What is the reason for your happiness? Your husband’s life is in trouble. The lamp of the Sun family will be extinguished as soon as the sun rises. Hearing the answer of Urmila ji, no animal of the three worlds will be able to live without worshiping them. She said- “
My lamp is not in trouble, it cannot be extinguished. If you want to talk about the sunrise, then rest in Ayodhya for a few days, because the sun cannot rise without you reaching there. You said that Lord Shri Ram is sitting with my husband in his lap. Kaal cannot even touch Yogeshwar who is lying in the dock of Rama. Both of them are doing leela. My husband has not slept since he went to the forest. He did not pledge to sleep. So they are resting for a while. And when the Lord’s lap was found, there was more rest. They will get up. And my husband did not have the power, but Ram ji has got the power. My husband has Ram in every breath, Ram in every heart, Ram in his heart, Ram in his blood, and when there is only Ram in his body and soul, then Ram Ji felt the strength, Rama is suffering only. Therefore, Lord Hanuman, you will be restless. The sun will not rise. “
In fact, even in the sun, there was not so much strength that he would rise before Laxman ji woke up! Tapaswini’s penance was standing in front of her. And Meghnath was also killed not by Laxman ji, but by Urmila, a Tapaswini sitting in Ayodhya.
The foundation of Ram Rajya was Janaka’s daughters … sometimes Sita and sometimes Urmila. Lord Rama established the Kalash of Ram Rajya only, but in fact Ram Raja came only from the love, sacrifice, surrender, sacrifice of all of them.
*..Long live Rama

 

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।