Breaking News

ऐसी इबादत हो तो सुनता है खुदा

एक बार अब्दुल्लाह नाम के एक हाजी काबे में आए। रात को उन्हें एक सपना दिखाई दिया। सपने में उन्होंने देखा कि दो फरिश्ते आपस में बातचीत कर रहे हैं।

एक फरिश्ता बोला, ‘इस बार हज करने के लिए कई आदमी आए, लेकिन अल्लाह ने किसी की भई दुआ कबूल नहीं की। बस, एक आदमी की दुआ कबूल की जो दमिश्क में मोची का काम करता है।’

इसके बाद अब्दुल्लाह की नींद खुल गई। उसे सपने की बातें अच्छी तरह से याद थीं। हाजी ने सोचा, ‘खुदा ने केवल उस मोची की ही दुआ क्यों कबूल की। अन्य लोगों की क्यों नहीं।’

मुझे दमिश्क जाकर इस बारे में बात करना चाहिए। इसके बाद वह cकी ओर रवाना हो गए। वहां पहुंचकर अब्दुल्लाह उस मोची के घर पहुंचे। साधारण कपडे़ पहने हुआ वह व्यक्ति अब्दुल्लाह से मिला। उन्होंने मोची से पूछा, ‘एक बार हज में तुम्हारी दुआ कबूल हुई थी।’

मोची ने कहा, ‘मेरा ऐसा नसीब कहां मैनें हज में जाने के लिए बड़ी मुश्किल से पैसे जोड़े थे। मैं घर से निकला ही था कि किसी के रोने की आवाज आई। मैनें देखा कि एक टूटे-फूटे मकान के अंदर छोटे-छोटे बच्चे बिलख रहे हैं। और एक व्यक्ति उन्हें झूठी दिलासा दे रहा है।’उन बच्चों की तड़प देख मैनें सारे पैसे उन्हें दे दिए। मैनें खुदा से कहा, इस बार तो नहीं आ सका लेकिन अगली बार हज आने की पूरी कोशिश करूंगा। अब्दुल्लाह ने जब ये बात सुनी तो उनकी आंखें खुशी के आंसुओं से छलड़ उठीं।

संक्षेप में

कुछ लोग अल्लाह की सच्ची पूजा नहीं करना चाहते हैं और बहुत से लोग अपने अहंकार में डूबे हुए हैं।

Hindi to English

Once came to Haji Kabe named Abdullah. At night, they saw a dream. In the dream they saw that the two angels are interacting with each other.

An angel said, ‘Many people came to Hajj this time, but Allah did not accept anybody’s blessings. Just accept a duet of a man, who works as a cobbler in Damascus. ‘

After this Abdullah’s sleep opened. She remembered her dreams well. Haji thought, ‘Why did God just accept the death of that cobbler? Why not others? ‘

I should go to Damascus and talk about it. After this he left towards Damascus. Upon reaching there, Abdullah reached the house of that cobbler. The person wearing the usual clothes wearing Abdullah He asked Mochi, ‘Once your prayer was accepted in Hajj.’

Mochi said, ‘Where was such a fortune that I had made a lot of money to go to Haj. I was out of the house that someone’s voice was crying. I saw small children sitting in a broken house. And one person is giving them false assurance. ‘Seeing their children, I paid them all the money. I said to God, this time I could not come but next time I will do my best to come to Hajj. When Abdullah listened to this, his eyes sprang from the tears of happiness.

in short

Some people do not want to do the true worship of Allah and many people are immersed in their ego.
Google Translate for Business:Translator ToolkitWebsite Translator

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...