Breaking News

अक्सर आखिरी प्रयास में छुपी होती है कामयाबी

किसी दूर गाँव में एक पुजारी रहते थे जो हमेशा धर्म कर्म के कामों में लगे रहते थे । एक दिन किसी काम से गांव के बाहर जा रहे थे तो अचानक उनकी नज़र एक बड़े से पत्थर पे पड़ी । तभी उनके मन में विचार आया कितना विशाल पत्थर है क्यूँ ना इस पत्थर से भगवान की एक मूर्ति बनाई जाये । यही सोचकर पुजारी ने वो पत्थर उठवा लिया ।

गाँव लौटते हुए पुजारी ने वो पत्थर के टुकड़ा एक मूर्तिकार को दे दिया जो बहुत ही प्रसिद्ध मूर्तिकार था । अब मूर्तिकार जल्दी ही अपने औजार लेकर पत्थर को काटने में जुट गया । जैसे ही मूर्तिकार ने पहला वार किया उसे एहसास हुआ की पत्थर बहुत ही कठोर है । मूर्तिकार ने एक बार फिर से पूरे जोश के साथ प्रहार किया लेकिन पत्थर टस से मस भी नहीं हुआ । अब तो मूर्तिकार का पसीना छूट गया वो लगातार हथौड़े से प्रहार करता रहा लेकिन पत्थर नहीं टुटा । उसने लगातार 99 प्रयास किये लेकिन पत्थर तोड़ने में नाकाम रहा ।

अगले दिन जब पुजारी आये तो मूर्तिकार ने भगवान की मूर्ति बनाने से मना कर दिया और सारी बात बताई । पुजारी जी दुखी मन से पत्थर वापस उठाया और गाँव के ही एक छोटे मूर्तिकार को वो पत्थर मूर्ति बनाने के लिए दे दिया । अब मूर्तिकार ने अपने औजार उठाये और पत्थर काटने में जुट गया , जैसे ही उसने पहला हथोड़ा मारा पत्थर टूट गया क्यूंकि पत्थर पहले मूर्तिकार की चोटों से काफी कमजोर हो गया था। पुजारी यह देखकर बहुत खुश हुआ और देखते ही देखते मूर्तिकार ने भगवान शिव की बहुत सुन्दर मूर्ति बना डाली ।

पुजारी जी मन ही मन पहले मूर्तिकार की दशा सोचकर मुस्कुराये कि उस मूर्तिकार ने 99 प्रहार किये और थक गया ,काश उसने एक आखिरी प्रहार भी किया होता तो वो सफल हो गया होता ।

👉 मित्रों यही बात हर इंसान के दैनिक जीवन पे भी लागू होती है , बहुत सारे लोग जो ये शिकायत रखते हैं कि वो कठिन प्रयासों के बावजूद सफल नहीं हो पाते लेकिन सच यही है कि वो आखिरी प्रयास से पहले ही थक जाते हैं। लगातार कोशिशें करते रहिये क्या पता आपका अगला प्रयास ही वो आखिरी प्रयास हो जो आपका जीवन बदल दे ।जब बहुत रात हो जाती है तो समझो कि बस अब थोड़ी रह गयी, सवेरा होने को है।

Translate in English

In a distant village there used to be a priest who was always engaged in religious works. One day while going out of the village for some work, suddenly his eyes fell on a big stone. Then the idea came in his mind, how big a stone is there, why should an idol of God be made from this stone. Thinking the same, the priest took the stone.

Returning to the village, the priest gave that piece of stone to a sculptor who was a very famous sculptor. Now the sculptor soon took his tools and started cutting the stone. As soon as the sculptor made the first attack, he realized that the stone is very hard. The sculptor struck again with full fervor but the stone did not budge. Now the sculptor was sweated out, he continued to strike with a hammer but did not break the stone. He made 99 consecutive attempts but failed to break the stone.

The next day when the priest came, the sculptor refused to make the idol of God and told the whole thing. Pujari ji sadly picked up the stone and gave it to a small sculptor from the village to make the stone idol. Now the sculptor took up his tools and started cutting the stone, as soon as he hit the first hammer, the stone broke because the stone was weakened enough by the injuries of the first sculptor. The priest was very happy to see this and on seeing this the sculptor made a very beautiful idol of Lord Shiva.

The priest smiled in mind, thinking of the condition of the first sculptor, that the sculptor made 99 strikes and got tired, I wish he had done one last hit as well, he would have succeeded.

👉 Friends, the same thing applies to the daily life of every human being, many people who complain that they are not able to succeed despite hard efforts, but the truth is that they get tired before the last attempt. Keep trying continuously, do you know that your next attempt should be the last one that will change your life. When it is too late in the night, then understand that the bus is now a little longer, morning is about to happen.

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी