Breaking News

चतुर चीकू खरगोश

जग्गू ने चुन्नू हिरण से इतनी तेज़ भागने का कारण पूछा। चुन्नू हिरण ने उसको सारी बात बताई। जग्गू बन्दर ने कहा की मै तुमको बताना भूल गया था की वह एक खुनी झील है। जिसमे जो भी शाम के बाद जाता है वह वापिस नहीं आता।

लेकिन उस झील में मगरमच्छ क्या कर रहा है। उसे तो हमनें कभी नहीं देखा। इसका मतलब वह मगरमच्छ ही सभी जानवरों को खाता है जो भी शाम के बाद उस झील में पानी पिने जाता है।

अगले दिन जग्गू बन्दर जंगल के सभी जानवरों को ले जाकर उस झील में गया। मगरमच्छ सभी जानवरों को आता देखकर छुप गया। लेकिन मगरमच्छ की पीठ अभी भी पानी से ऊपर दिखाई दे रही थी।

सभी जानवरों ने कहा की यह पानी के बाहर जो चीज़ दिखाई दे रही है वह मगरमच्छ है। यह सुनकर मगरमच्छ कुछ नहीं बोला। चीकू खरगोश ने दिमाग लगाया और बोला नहीं यह तो पत्थर है। लेकिन हम तभी मानेंगे जब यह खुद बताएंगा।

यह सुनकर मगरमच्छ बोला की मै एक पत्थर हूँ। इससे सभी जानवरों को पता लग गया की यह एक मगरमच्छ है। चीकू खरगोश ने मगरमच्छ को कहा की तुम इतना भी नहीं जानते की पत्थर बोला नहीं करते। इसके बाद सभी जानवरों ने मिलकर उस मगरमच्छ को उस झील से भगा दिया और खुशी खुशी रहने लगे।

Moral of the story

सीख: हम किसी भी मुसीबत का सामना बिना घबराये मिलकर करते है तो उससे छुटकारा पा सकते है।

English Translation

CLEVER CHIKOO RABBIT

Jaggu asked the reason why Chunnu was running so fast from the deer. Chunnu deer told him the whole thing. Jaggu monkey said that I forgot to tell you that it is a bloody lake. Whoever goes after the evening does not come back.

But what is the crocodile doing in that lake? We have never seen him. This means that crocodile eats all the animals, whoever goes to drink water in that lake after evening.

The next day Jaggu the monkey took all the animals of the forest and went to that lake. The crocodile hid seeing all the animals coming. But the crocodile’s back was still visible above the water.

All the animals said that the thing that is visible outside the water is a crocodile. Hearing this, the crocodile did not say anything. Cheeku Rabbit put his mind and said no, it is a stone. But we will believe only when it tells itself.

Hearing this, the crocodile said that I am a stone. From this all the animals came to know that it is a crocodile. The cheeky rabbit said to the crocodile that you do not even know that stones do not speak. After this all the animals together drove that crocodile from that lake and started living happily.

Moral: if we face any problem together without panic, then we can get rid of it.

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं