Breaking News

कुछ तो लोग कहेंगे

कुछ तो लोग कहेंगे

एक पिता अपने बेटे के साथ घोड़े की सहायता से जा रहे थे,उसने बेटे को घोड़े पर बैठाया हुआ था और खुद पैदल चल रहे थे ।यह देखकर लोगो ने कहा कैसा पागल इंसान है, जब घोड़ा साथ मे है तो खुद पैदल चल रहा है ।

उसने सोचा  बात तो ठीक है लोग सही बोल रहे है,तो वो भी घोड़े पर बैठ गया और आगे की राह पर चल पड़ेकुछ ही दूर वापस लोगों ने उन्हें देखा तो बोले,कैसे मूर्ख लोग है,कमजोर घोड़े की जान निकाल रहे है,फिर से उन्हें लगा कि बात तो ठीक है।

अबकी बार वो खुद घोड़े पर बैठ गए और बेटा पैदल चलने लगा ,कुछ ही दूर फिर से लोगों ने कहा कैसा मूर्ख बाप है,खुद तो घोड़े पर बैठा है और बेटा पैदल चल रहा है।अब वो परेशान हो गया तो उसने सोचा कि क्यो ना हम खुद घोड़े के साथ पैदल चले,

लेकिन इस बार भी लोगो की कटाक्ष से वो बच नही पाए लोगों ने कहा कैसे मूर्ख लोग है,घोड़ा होते हुए भी पैदल चल रहे है ।अब उनको कुछ समझ आया वो ये की अगर लोगो की बातों मे सोचकर आगे बढ़ेंगे तो लोग हर तरफ से कटाक्ष करेंगे,तो इस घटना से आपने क्या सीखा?  जी हां मैं आप ही से पूछ रहा हू।यही कि लोगों की बातों के चक्कर मे पड गए तो आगे बढ़ना तो दूर,पागल हो जाएंगे हम

English Translation

A father was going with his son with the help of a horse, he put the son on a horse and was walking himself. Seeing this, people said what a mad person he is, when the horse is with him, he himself is walking .

He thought that the matter is right, people are speaking right, so he also sat on the horse and started walking on the way ahead, when people saw him, he said, how stupid are people, taking out the life of a weak horse, Again he thought it was okay.

This time he himself sat on the horse and the son started walking, some distance away again people said what a foolish father, he himself is sitting on the horse and the son is walking. Now he got upset so he thought why Nor did we walk with the horse ourselves,

But this time also he could not escape the sarcasm of the people, people said how foolish people are, despite being a horse, they are walking on foot. Now they understood something that if people would move ahead after thinking about the things of the people, then people would come from all sides. If you take a dig, what did you learn from this incident? Yes, I am asking you only. That is, if we fall in the trap of people’s talk, then we will go crazy, far from moving forward.

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं