Breaking News

आओ कन्हिया थोडी बाते करेंगे

आओ कन्हिया थोडी बाते करेंगे
कुछ तेरी सुनेंगे कुछ अपनी कहेंगे

जन्मों से जन्म लेकर श्याम, ये नेंन बरसते है
दर्शन बिन व्याकुल नेंन, मेरे दिन-रैन तरसते है
आओगे कन्हिया तो ये और ना बहेंगे
कुछ तेरी सुनेंगे , कुछ अपनी कहेंगे

सूनी-सूनी बगिया ,श्याम सूना घर आंगन है..
तुम आओगे घनश्याम , जैसे कोई आया सावन है..
आओ तो कन्हिया रूखे फूल भी खिलेंगे
कुछ तेरी सुनेंगे कुछ अपनी कहेंगे.

तू ही मेरा जीवन है, श्याम तू ही तो सहारा है
तुझ बिन सूना जीवन ,और धुन्दला अँधियारा है
आओ तो कन्हिया इसको रोशन करेंगे
कुछ तेरी सुनेंगे कुछ अपनी कहेंगे…

तेरे दर्शन की घनश्याम ,मेरे इस दिल में तड़पन हो
तेरी चौखट पे मोन्टू बंद ये दिल की धड़कन हो
मर भी जाए जो ठाकुर दिल में रहेंगे
कुछ तेरी सुनेंगे कुछ अपनी कहेंगे
आओ तो कन्हिया थोड़ी बाते करेंगे
कुछ तेरी सुनेंगे , कुछ अपनी कहेंगे

जय श्री राधें कृष्ण जी
जय श्री श्याम जी…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....