Breaking News

आज मोहे राधा छल गई रे


आज मोहे राधा छल गई रे
आज मोहे श्यामा छल गई रे
ऐ री मैया मैं कहा करू मोहे श्यामा छल गई रे
आज मोहे राधा छल गई रे

मै थारो इक कदम की छैयाँ
पास में चर रही मोरी गईयाँ,
नैनं के वो तीर चलाई के घ्याल कर गई रे
आज मोहे राधा छल गई रे

इन ग्वालन को मन है कारो मैं तेरो बालक भोलो भालो
बातन मो पे बंसी लेके साफ़ निकल गई रे
आज मोहे राधा छल गई रे

मैया मैं बरसाने जाऊ बाते अपनी बंसी लाऊ,
बिन बंसी के मैया ने कर मोहे दहिया वग गई रे
आज मोहे राधा छल गई रे

मैं बोलू वो चतुर गुजरियां ब्रिज में ले गई पकड़ उंगलियाँ
तनक छाश पे नाच नाचाये मोहे गोरी दे गई रे
आज मोहे राधा छल गई रे…….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....