तेरी सेवा करूँ उम्र भर,
मुझपे पर रखना तू अपनी नज़र,
तेरी शरण में मेरी जिंदगी,
पल में ही जायेगी बाबा, सँवर ॥
जब तक साँसे मिली हैं,
दर पर आउंगा श्याम,
तेरी कृपा, तेरे भजन,
गाऊँगा मैं श्याम।
रूप सलौना है प्यारा तेरा,
जीने का है गुज़ारा मेरा,
सारी दुनियाँ ये कहती है,
हारे को है सहारा तेरा,
जितनी परीक्षा लेनी,
ले लो ओ मेरे श्याम,
अर्जी मेरी मर्जी तेरी,
गाऊँगा मैं श्याम…….
बेरंग सी थी मेरी जिंदगी,
साँवरे की मिली बंदगी,
तेरे दर पर जो आया प्रभु,
मजे में कटती मेरी ज़िन्दगी,
पंकज भूलूँगा कैसे,
इतना दिया है प्यार,
मर भी गया तो भी तुझे,
चाहूँगा मैं श्याम,
तेरी कृपा, तेरे भजन,
गाऊँगा मैं श्याम।
जब तक साँसे मिली हैं,
दर पर आउंगा श्याम,
तेरी कृपा, तेरे भजन,
गाऊँगा मैं श्याम………..
Translate into English
I will serve you for a lifetime,
Keep your eyes on me,
My life in your shelter,
In a moment’s time Baba, savar
Till the breath is found ,
I will come at the rate Shyam,
Your grace, your hymns,
I will sing Shyam.
Roop is saluna dear to you,
My life is to survive,
The whole world says,
The loser is your support,
Take as much test as you can,
Take it my Shyam,
Arji Meri Marzi Teri,
I will sing Shyam…….
my life was colourless,
Sawaar ki ki bhi bandgi,
The Lord who came at your rate,
My life was cut in fun,
How will I forget Pankaj,
Have given so much love ,
Even if you die,
I would like Shyam,
Your grace,Your hymns,
I will sing Shyam.
As long as I have breathed,
I will come at the rate Shyam ,
Your grace, your hymns,
I will sing Shyam………..