यह कहानी एक बच्चे की है जिसे साइकिल चलाना बहुत पसंद था। वह दिनभर अपने दोस्तों के साथ साइकिल चलाया करता था लेकिन उसकी साइकिल का ब्रेक ठीक से काम नहीं करता था।’
एक दिन जब वह साइकिल चला रहा था तभी उसके सामने एक कार आ गई। कार को देखकर वह घबरा गया और ब्रेक ना होने की वजह से वह सीधा कार से टकरा गया। यह देखकर कार का मालिक कार से बाहर निकला और उसने देखा कि उसके कार पर खरोच के निशान आ चुके थे।
इस बात पर इस कार के मालिक ने बच्चे पर चिल्लाया नहीं बल्कि उसे एक नया साइकिल खरीद कर दिया। नया साइकिल को पाकर वह बच्चा बहुत खुश हुआ और वह रोने भी लगा।
इस तरह की कहानियों को सुनकर हमें भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम भी लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करें। जब हम दूसरों के साथ अच्छा करेंगे तो बदले में हमारे साथ भी अच्छा ही होगा। इसीलिए बच्चों कभी भी दूसरों के साथ बुरा नहीं करना हमेशा दूसरों की मदद करो और उन्हें अपना बना लो।