Breaking News

प्रेम व करूणा ईश्वरीय गुण है!!

अहंकार, प्रेम का अभाव है, जो प्रेमपूर्ण है, प्रेममय है, वह कभी अहंकारी नहीं हो सकता। प्रेम, करूणा के अभाव के कारण भीतर का ख़ालीपन पैदा होता है, यानि जो चित्त प्रेम व करूणा से शून्य होगा, वो एक दम ख़ाली होगा।
और भीतर के ख़ालीपन को भरने के लिए कुछ न कुछ तो चाहिए ही, तो अहंकार उस ख़ालीपन को भरने का उपाय है।
हालाँकि, भीतर के ख़ालीपन को अहंकार कभी भर नहीं पाता। और भीतर के ख़ालीपन से बढ़कर इस जगत में और कोई दुख नहीं, इसलिए अहंकारी सदैव दुखी ही रहता है। उसे जीवन में आनन्द कभी भी उपलब्ध नहीं हो पाता।
और जो प्रेमपूर्ण है, वह भीतर से सदैव भरा रहता है, वह निरअहंकारी होता है, वह सदैव आनन्द से परिपूर्ण रहता है, उसका सम्पूर्ण जीवन आनन्दमय रहता है। प्रेम व करूणा ईश्वरीय गुण है।

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।