‘क्रिया के विरुद्ध प्रतिक्रिया’ यह प्राकृतिक अटल नियम
‘क्रिया के विरुद्ध प्रतिक्रिया’, यह प्राकृतिक अटल नियम है । नास्तिक तथा अधर्मी लोगों की पाशवी क्रूरता प्रकृति को प्रतिशोध लेने के लिए बाध्य करती है । इस नियम को, वैज्ञानिक पीटर टोम्पकिन्स एवं क्रिस्टोफर बर्डने भी अपने ग्रन्थ, ‘वृक्षों का गोपनीय जीवन’ में उत्तम ढंग से विश्लेषित कर सिद्ध किया है ।
प्रकृति प्रतिशोध ले रही है !
‘प्रकृतिका गला दबाकर उसे अपना रहस्य बताने के लिए बाध्य करनेवाले शास्त्रज्ञ, स्वार्थ के लिए मनमाना विध्वंस करनेवाले धर्महीन आधुनिक राक्षस ही हैं । आज प्रकृति प्रतिशोध ले रही है । मानव, प्रकृति का अविभाज्य अंग है । अतः, उसके लिए प्रकृतिपर आक्रमण कर पाना असंभव है ।
क्रौर्य, आसुरी वृत्ति, पशुवधगृह, हत्याकाण्ड एवं युद्ध का भूकम्प से अति निकट का सम्बन्ध
क्रौर्य, आसुरी वृत्ति, पशुवधगृह, हत्याकाण्ड एवं युद्धों का भूकम्प से अति निकट का सम्बन्ध है । यह क्रूरता, ये पशुवधगृह बंद हों, तो भूकम्प नहीं होंगे ।’ ऐसा निष्कर्ष आइन्स्टाइनके सिद्धान्त, `पीडा तरंग’ का भी है । `इटिमोलोजी ऑफ अर्थक्वेक्स’ ग्रंथ का भी यही निष्कर्ष है । पुण्यशीला भारत भू को सहस्त्रों वर्षतक भूकम्प अज्ञात था । अपवादस्वरूप ही कहीं भूकम्प हुआ होगा । किन्तु गत दस वर्ष में चार प्रलयकारी भूकम्प, चार चक्रवात एवं छह भीषण बाढ भारत भू ने देखा है ।