एक रानी ने शादी के लिए एक शर्त रखी। शर्त थी- “रानी उससे शादी करेगी, जिसकी तीन पहेलियों के उत्तर रानी न दे पाये।” कई लोग आए परंतु कोई कामयाब नहीं हुआ।
एक दिन ईशान नामक किसान ने रानी से पूछा-“मैंने एक अच्छी चीज़ में एक अच्छी चीज़ को देखा। मैंने पहली अच्छी चीज़ में से दूसरी अच्छी चीज़ को निकाल दिया।”
रानी उत्तर नहीं जानती थी। इसलिए उसने कहा कि उसकी तबियत ख़राब है, और चली गई। उसने अपनी नौकरानी को उत्तर का पता लगाने को भेजा। नौकरानी कामयाब हुई।
अगले दिन रानी ने उत्तर दिया-“तुमने घोड़े को खेत में देखा और उसे खेत से निकाला।” उसने दूसरी पहेली पूछी-“मैंने सड़क पर एक बुरी चीज़ को एक बुरी चीज़ से मार डाला।”
रानी ने फिर वही बहाना बनाया और नौकरानी से उत्तर का पता लगाया। उत्तर था-“तुमने सड़क पर सांप को पत्थर से मार डाला।” अब ईशान ने तीसरी पहेली पूछी-“तुमने मेरी दोनों पहेलियों के उत्तर कैसे दिए।”
रानी के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं थी। रानी अब अपनी शर्त हार चुकी थी। इसलिए रानी को अब ईरान से शादी करनी पड़ी।