Breaking News

बिगड़ी मेरी बना दो मेरे बाबा भोले भाले

Babaa bhole
Babaa bhole

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो,
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले।
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥

कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना।
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे॥

दुःख संकटों से बाबा मुश्किल में घिर रहा हूँ।
शम्भू मुझे बचालो, मैं शरण में तुम्हारी॥

विषपान कर के तुने देवों को था बचाया।
कृपा का दान देकर, निर्बल को बचालो॥

सदीओं से मेरे बाबा, द्वारे तेरे पड़ा हूँ।
गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे॥

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      nastik

      एक नास्तिक की भक्ति

      इस कहानी में हरिराम नामक आदमी के बदलते दृष्टिकोण और उसकी नास्तिकता से बच्चे को दवा देने की भरपूर भावना को दर्शाया गया है।.........