Breaking News

आजे वल्लभ पधारया म्हारे आँगने रै

आजे वल्लभ पधारया म्हारे आँगने रै,
उर मां आनन्द थाय
आजे वल्लभ पधारया मारे आँगने रै,
उर मां आनन्द थाय…..

मैं तो मोतीड़ा ना चौक पूरावियाँ,
मैं तो कदली ना स्तम्भ छै रोपावियाँ,
हैये हरक न माय,
आजे वल्लभ पधारया मारे आँगने रै,
उर मां आनन्द थाय…..

हूँ तो फुलड़ा मगाऊं भात भात ना,
रुड़ा हार गुन्थानून पारिजात ना,
वधावु श्री गोकुल नाम,
आजे वल्लभ पधारया मारे आँगने रै,
उर मां आनन्द थाय……

हूँ तो कर जोड़ी ने विनंती  करू,  
मारा वाला ना  चरणे आ शीश धरूँ,
उर जो मारी आये
आजे वल्लभ पधारया मारे आँगने रै,
उर मां आनन्द थाय…..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....