Breaking News

आओ रे आओ रे आओ रे

आओ रे आओ रे आओ रे,
कैसे आओ रे किशन थारी ब्रिज नगरी,
आओ रे आओ रे आओ रे,

यमुना जल लाऊ तो कान्हा प्याल मोरी भीगे,
झटपट चलू तो मोरी छलके गगरी
आओ रे आओ रे आओ रे,

किनारे चलू तो कान्हा पायल मोरी भाजे,
बीच में चलू तो बेह जाए गगरी,
आओ रे आओ रे आओ रे,

रात को आऊ तो कान्हा डर मोहे लागे,
दिन में आऊ तो देखे सारी नगरी
आओ रे आओ रे आओ रे,

आईटी मथुरा उत गोकुल नगरी
बीच में यमुना बहे गेहरी,
आओ रे आओ रे आओ …….,


जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते है,
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है,

मेरी नैया चलती है पतवार नहीं होती,
किसी और की मुझको दरकार नहीं होती,
मैं डरता नहीं रस्ते सुनसान आते है,

कोई याद करे इनको दुःख हल्का हो जाये,
कोई भक्ति करे इनकी ये उनका हो जाये,
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है,

ये इतने बड़े हो कर दीनो से प्यार करे,
अपने भगतो के दुःख पल में स्वीकार करे,
सब भगतो का कहना ले मान जाते है,,,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....