Breaking News

आया कान्हा के जन्मदिन नाच लो रे

आया कान्हा के जन्मदिन नाच लो रे
जन्माष्ठमी का शुभदिन नाच लो रे
मेरे श्याम का जन्मदिन नाच लो रे

हैप्पी बर्थडे बोल रहे सब , मिलके बजाओ ताली
भोग लगाओ केक खिलाओ , कोई न जाए खाली
भाव से कान्हा को रिझाओ नाच लो रे
बेस डी जे का बडा के नाच लो रे
अपने ठाकुर को रिझाके नाच लो रे

नंद बाबा के आँगन देखो , आज बिछा है पलना
भक्त झुलाए बड़े प्रेम से , कान्हा झूले पलना
आई खुशिया अपार है नाच लो रे
छाई मस्ती बेशुमार है नाच लो रे
आया जग का पालन हार है  नाच लो रे

देखो कैसा आलम छाया , कैसा शुभदिन आया
सारे जग को रचने वाला , बाल रूप में आया
जाया यशोधा ने लल्ला नाच लो रे
देखो मच गया हल्ला नाच लो रे
भर गई झोली और पल्ला नाच लो रे

बड़ा ही सुन्दर रूप सलोना , दुनिया से है न्यारा
नजर कही न लग जाये , ये लगता कितना प्यारा
इसकी नजर उतारो नाच लो रे
सारे नून राई वारो नाच लो रे
देखो जादा निहारो नाच लो रे

आज प्रेम से गुण गाओ , कान्हा के दर्शन पाऊ
बड़े चाव से भक्तो के संग , आज बधाई गाऊँ
मोहन कौशिक भजन सुनाओ नाच लो रे
ये हरीश गुण गाये नाच लो रे
आया जग का पालन हार है……………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....