Breaking News

अबू-बिन-अबुल ने बताई थी खुदा को पाने की यह तरकीब

मुस्लिम संत अबू सईद-बिन-अबुल खैर ने एक बार एक जिज्ञासु से प्रश्न किया, ‘हजरत! सुना है कोई महात्मा आकाश में उड़ते हैं, कोई पानी पर चलते हैं, तो कोई एक जगह से दूसरी जगह तक गायब होकर पहुंच जाते हैं, क्या ये वाकई सच है?’

जिज्ञासु के प्रश्न को सुनकर अबू सईद बोले, ‘मेंढक पानी में तैर सकता है, आवासील( एक जीव) पानी पर चल सकता है और शैतान क्षण भर में दूसरे स्थान पर जा सकता है तो क्या ये सभी महात्मा हो सकते हैं। बिल्कुल भी नहीं।’

महात्मा वो है, जिसे खुदा के दर्शन हुए हों। उसके लिए खुदा तक पहुंचने के सारे रास्ते धर्म से शुरू होते हों, बस वही खुदा प्रेमी, और प्रेम भी वही है, सौंदर्य भी वही है, शीशा भी वही है। मन में जो इच्छाएं होती हैं उन्हें पूरा करने से मन शांत होता है, और खुदा का दीदार होता है।

जिज्ञासु व्यक्ति ने अबू सईद से फिर प्रश्न किया, ‘मन के शांत हो जाने से ही खुदा का दीदार कैसे हो सकता है?’अबू सईद ने उत्तर दिया, ‘मनुष्य और खुदा के बीच प्रकाश या पृथ्वी का परदा नहीं है। खुदा तो हर जगह मौजूद है। परदा है घमंड का, अभिमान का। जब तक तुम्हें अपना ख्याल रहेगा, तब तक तुम्हारा दिल खुदा की तरफ नहीं फिरेगा(पहुंचेगा), और जब खुदा की याद में तुम खुद को भूल जाओगे, तब तुम्हारे दिल में खुदा ही खुदा (ईश्वर) होगा।’

Hindi to English

Muslim saint Abu Sa’id bin bin Abul Khair once asked a curious person, ‘Hazrat! Have any Mahatma fly in the sky, someone walks on the water, then one goes from place to place, disappears, is this really true?

On hearing the inquisitor’s question, Abu Sa’id said, ‘The frog can swim in the water, the resident (one creature) can walk on the water and the devil can move momentarily in the second place, so can all these Mahatmas be possible. Not at all. ‘

Mahatma is the one who has appeared in God. For him all the way to reach God, he starts with religion, he is the only Goddess, and the love is the same, the beauty also is the same, the mirror is also the same. By fulfilling the desires which are in the mind, the mind becomes calm, and the Goddess is insignificant.

The inquisitive person again asked Abu Sayeed, “How can the God be merciful only after the calm of the mind?” Abu Saeed replied, “There is no light or earth curtain between man and God.” God is present everywhere. Curtain is vanity, pride of pride As long as you take care of yourself, your heart will not return to God (will reach), and when you forget yourself in the remembrance of God, then God will be the God (God) in your heart.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....