Breaking News

जैसे निभाया अब तक


जैसे निभाया अब तक,
आगे भी निभाना श्याम,
छूटे नहीं इन होंठों से,
कभी तेरा नाम, साँवरे,
जैसे निभाया अब तक,
आगे भी निभाना श्याम…..

तुमसे खुशियां मिली साँवरे,
ज़िन्दगी से गए सारे ग़म,
तेरे बिन जीना मुश्किल मेरा,
सच कहूं श्याम तेरी कसम,
बस एक बात कहता,
दिल मेरा सुबह शाम,
छूटे नहीं इन होंठों से,
कभी तेरा नाम, साँवरे…….

आसरा पाया जबसे तेरा,
जग ये सारा सपना लगे,
तेरे सिवा दुनिया में मुझे,
अब कोई ना अपना लगे
हाथों में अपने रखना,
सदा हाथ मेरा थाम,
छूटे नहीं इन होंठों से,
कभी तेरा नाम, साँवरे……

आँखों की खिड़कियां खोल कर,
सांवली छवि निहारा करूँ,
सांसों की लय पे कान्हा तुझे,
आँखें भरके पुकारा करूँ,
नैना की इतनी अर्ज़ी,
इतना सा कर दे काम,
छूटे नहीं इन होंठों से,
कभी तेरा नाम, साँवरे…………..

Translate in English


Like I have done till now,
Niveya even further Shyam,
Never leave these lips,
Ever your name, Saaware,
Like I have done till now,
Further too Nibhana Shyam…..

You have got happiness,
All the sorrows gone from life,
It is difficult to live without you,
To tell the truth, Shyam Teri Kasam,
I say just one thing,
heart my morning and evening ,
Do not leave these lips,
Ever your name, Saaware…….

I found shelter since you,
The world felt like all these dreams,
In the world except you,
Now no one should feel like yours
Keep your hands in my hands,
Always hold my hand,
Don’t leave these lips,
Ever your name, Saaware……

Open the windows of my eyes,
Behold the dusky image,
Kanha you on the rhythm of your breath,
Call with full eyes,
Naina’s request,
Do so much Work,
Never leave these lips,
Ever your name, Saaware………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....