Breaking News

ऐसी बंसी बजाई मेरे श्याम ने


ऐसी बंसी बजाई मेरे श्याम ने,
सारा ब्रिज धाम देखो मगन हो गया,
सारा ब्रिज धाम देखो मगन हो गया,
ऐसी बंसी बजाई……………

बंसी को सुनकर के राधा जी आई,
राधा जी आई संग सखियाँ भी आई,
नदन बाबा के आँगन शगुन हो गया,,
सारा ब्रिज धाम देखो मगन हो गया,
ऐसी बंसी बजाई……………

बंसो को सुनकर के भोले चले,
गणपति चले संग कार्तिक चले,
गौरा मैया का मन भी मगन हो गया,
सारा ब्रिज धाम देखो मगन हो गया,
ऐसी बंसी बजाई……………

बंसी को सुनकर के ब्रह्मा चले,
यहाँ ब्रह्मा चले वहां विष्णु चले,
मैया लक्ष्मी का मन भी मगन हो गया,
सारा ब्रिज धाम देखो मगन हो गया,
ऐसी बंसी बजाई……………

बंसी को सुन सारी धरती मगन,
धरती मगन और गगन भी मगन,
सारी सृष्टि का कण कण मगन हो गया,
सारा ब्रिज धाम देखो मगन हो गया,
ऐसी बंसी बजाई……………

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....