Breaking News

ऐसी बंशी बजाओ कन्हैया


ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को

ललिता सुने विशाखा सुन गी लेवे नाम कन्हिया को
ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को

काली कमरिया ओड के आवे जल का बांस की बंसी को
ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को

वृन्दावन में धूम मची है नखरा चले है वनवारी को
ऐसी बंशी बजाओ मेरो कान्हा है जाए शोर बांसुरिया को


ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।

दुनिया के भव सागर में,
बड़ी लम्बी दूर किनारा है,
कोई सहारा नजर ना आये,
चारो तरफ अँधियारा है,
एक तू ही पार लगैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।

जिसने तेरा नाम लिया,
तूने उसका दुःख दूर किया,
मुझ में ऐसी क्या कमी,
क्यों इतना मजबूर किया,
भक्तो की झोली भरइया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।

एक भरोसा मुझको तेरा,
मतलब का है सारा जहा,
तेरे दर को छोड़ सांवरे,
अब जाऊ मैं और कहाँ,
नटवर नाथ नथइया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो।।

कब तक ऐसे रोता रहुँगा,
आके पकड़ लो हाथ मेरा,
देना हो तो दीजिये,
जन्म जन्म का साथ मेरा,
चरणों में किशन खिवैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो,
मुरली मनोहर गिरधर,
बंसी बजैया संभालो,
ऐ श्याम मेरें कन्हैया संभालो,
तेरे भरोसे है नैया संभालो -2

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....