Breaking News

अखियाँ निष् दिन बेहती जाए

अखियाँ निष् दिन बेहती जाए
इक पल चैन न पाए श्याम बिन
देखे बिना गबराए,
निष् दिन बेहती जाए

दामनी की दमकन से छीन छीन विरहा गाज गिराए,
घन की गर्जन सुन व्याकुल व्रिग सा वन ऋतू आये
निष् दिन बेहती जाए

गिन गिन तारे गई आवनी जब से नैन मिलाये
निर्मोही सु नेहा लगा कर क्यों मुझको तडपाये
निष् दिन बेहती जाए

राह तकत अखियाँ पथराई नैनन चैन ना आये
दर्श दीवाने ये मन माने,
नैना नीर बहाए,
निष् दिन बेहती जाए

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....