Breaking News

सिकंदर इस किताब को पढ़कर बना था विश्व विजेता

Alexander the winner of this book was made

एक बार सिकंदर के पास एक सैनिक अधिकारी आया और उसने एक सुंदर स्वर्ण जड़ित संदूक पेश किया। सिकंदर के पूछने पर उसने बताया कि वह संदूक ईरान में लूट के दौरान मिला है जिसे वह भेंट स्वरूप देना चाहता है।

सिकंदर उस संदूक पर की गई नक्काशी देख बहुत प्रभावित हुआ और उसने अपने दरबारियों से पूछा कि संदूक में कौन-कौन सी कीमतें चीजे रखी जाएं।

एक दरबारी ने कीमती हीरे और जवाहरात रखने का सुझाव दिया, तो दूसरे ने कीमती वस्त्र रखने को कहा। किसी ने खजाने की चाबियों का गुच्छा रखने की सलाह दी तो किसी ने गोपनीय पत्रों को रखने का सुझाव दिया। सिकंदर को एक भी सुझाव ठीक नहीं लगा।

तब वह स्वयं मन ही मन सोचने लगा कि ऐसी कौन-सी वस्तु है, जिसने उसके जीवन को प्रेरणा दी है और वह उस वस्तु को इस कीमती संदूक में रख सकता है। सिकंदर को अचानक याद आया कि उसने बहुत समय पहले एक ग्रंथ पड़ा था। जिसके कारण है उसका पौरुष, साहस और पराक्रम जाग्रत हुआ। इसी कारण वह विश्व विजयी बन सका।

सारे दरबारी बड़ी हैरानी से सिकंदर के चेहरे पर उठते भावों को देख रहे थे। तभी सिकंदर ने आदेश दिया कि, इस संदूक में ‘महाकवि होमर द्वारा लिखित इलियड’ को रखना चाहिए।

यह मेरे लिए सबसे कीमती और बेहतरीन चीज है। इस पुस्तक ने मेरे जीवन को नया मोड़ दिया था और इसी के कारण मुझमें शौर्य भाव जाग्रत हुआ था।

In English

Once upon a time, a military official came to Alexander and presented a beautiful gold-covered chest. On Alexander’s request, he told that the chestnut was found during the loot in Iran, which he wants to offer.

Alexander was very impressed with the carving on the chest, and he asked his court that what prices would be kept in the box.

A court advised to keep precious diamonds and gems, while the other asked to keep precious clothes. If someone advised to keep a bunch of treasure keys, then someone suggested to keep confidential letters. Alexander did not find any suggestions as well.

Then he started thinking in his mind that what is such a thing, which has inspired his life and he can keep that object in this precious box. Alexander suddenly remembered that he had a treatise long ago. Because of that his virility, courage and power awakened. That’s why he could become world-famous.

All the court officers were surprised to see the rising ups on Alexander’s face. At that time Alexander ordered that the ‘Illyad written by Mahakavi Homer’ should be kept in this box.

This is the most precious and best thing for me. This book has given a new turn to my life and because of this, bravery was awakened in me.

 

Check Also

He lent five hundred rupees to Seth for the marriage of his daughter.

जीवन की कठिनाइयों और सम्मान की खोज

इस कहानी में किसान और मजदूर के बीच आत्मीयता और सम्मान के महत्व को प्रकट किया गया है। एक आम बाजार के माध्यम से उनकी आर्थिक संघर्ष को दिखाया...