Breaking News

बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात


बड़े नाज़ुक हैं मेरे हालात कन्हैया मेरी लाज रखना
कहलाते हो तुम दीनानाथ कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना …………….

हमको ठगा है अपनों ने ही लूट लिया है सपनो ने ही
मेरी कुछ भी नहीं है औकात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना …………….

उलझन भी अब बढ़ती जाए हालत भी अब बिगड़ती जाए
मेरे बस में नहीं है अब ये बात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना …………….

मेरी बिगड़ी बात बना दो खुशियों से जीवन महका दो
चहुँ इतनी सी बस सौगात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना …………….

है अनमोल ये लाज का गहना इसके बिना बेकार है जीना
मोहित दिल के हैं ये जज़्बात कन्हैया मेरी लाज रखना
कन्हैया मेरी लाज रखना ………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....