Breaking News

बैठे हो क्यों ओ सांवरे


बैठे हो क्यों ओ सांवरे हमसे निगाहें फेर कर
कुछ तो इशारा कीजिये
अपने गले लगाइये गलती हमारी भूल कर
अपनी शरण में लीजिये
बैठे हो क्यों ओ सांवरे ………….

मेरा वजूद कुछ नहीं तेरे बिना ओ सांवरे
पायी है धूम में सदा मैंने तुम्ही से छाँव रे
बैठे हो क्यों ओ सांवरे ………….

कल भी तुम्हारी आस थी अब भी तुम्हारी आस है
जग के गरज में क्यों करूँ जब तू हमारे पास है
बैठे हो क्यों ओ सांवरे ………….

पुतले हैं पाप के प्रभु आखिर तो हम इंसान हैं
क्या है गलत और क्या सही माधव हमें ना ज्ञान है
बैठे हो क्यों ओ सांवरे …………….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      maut kee shahajaadee

      एक प्रेरणादायक कथा

      एक प्राचीन कहानी जो बताती है कि अकाल मृत्यु से कैसे बचा जा सकता है। एक राजकुमार की विवाह के बाद उसे अकाल मृत्यु के खतरे से कैसे बचाया गया....