Breaking News

बैठे हो क्यों ओ सांवरे


बैठे हो क्यों ओ सांवरे हमसे निगाहें फेर कर
कुछ तो इशारा कीजिये
अपने गले लगाइये गलती हमारी भूल कर
अपनी शरण में लीजिये
बैठे हो क्यों ओ सांवरे ………….

मेरा वजूद कुछ नहीं तेरे बिना ओ सांवरे
पायी है धूम में सदा मैंने तुम्ही से छाँव रे
बैठे हो क्यों ओ सांवरे ………….

कल भी तुम्हारी आस थी अब भी तुम्हारी आस है
जग के गरज में क्यों करूँ जब तू हमारे पास है
बैठे हो क्यों ओ सांवरे ………….

पुतले हैं पाप के प्रभु आखिर तो हम इंसान हैं
क्या है गलत और क्या सही माधव हमें ना ज्ञान है
बैठे हो क्यों ओ सांवरे …………….

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....