Breaking News

बंधन टूटे ना सांवरिया


बंधन टूटे ना, सांवरिया ।
राम करे पिया, तेरी उम्र में लग जाए मेरी उम्र भी ॥

लाल बसंती नीले काले,
कच्चे जगत के हैं रंग सारे ।
मैंने तो तेरे प्रेम के पक्के रंग में,
रंग ली चुनरिया ॥

मीरा कृष्ण के गीत सुनाए ।
मीरा जीया प्रिया तेरे गुण गाए ।
मीरा कृष्ण की प्रेम पुजारन,
अपने पीया की मैं बावरिया…………,


कान्हा तेरे चरणों में आया ये भी बंदा है,
तुझको सदा रिजाता रहु ये ही धंदा है,
कान्हा तेरे चरणों में……

मेरे काली कमली वाले अपना मुझे बना ले,
श्री राधे नाम प्याला भर भर के मुझे पीला दे,
रेहमत करो कान्हा गले में लगा फंदा है,
कान्हा तेरे चरणों में….

तेरी चाह की लहर दुनिया में इसका दर,
तुझसे नजर मिलाने को मच जाती है ग़दर,
लोगो बताओ गलत कह रहा क्या बंदा है,
कान्हा तेरे चरणों में…….

जीवन का ये मेला इक खाली है ठेला,
बद किस्मत है वो जो श्री राधे न बोला,
कर आस की तुझी से ही मुझे मरना है,
कान्हा तेरे चरणों में…..

तेरा ये जो वृन्दावन है लग गया मेरा मन है,
तेरे सिवा न दूजा मेरा कोई भी सजन है,
तेरी किरपा से भक्तो का सवतंतर झंडा है,
कान्हा तेरे चरणों में…….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...