Breaking News

Beta Aur Beti Mein Fark Kyun

बेटा बेटी का फर्क
मीना व नीति दो सहेलियां साथ पली बढी , दोनो का विवाह हुआ , मीना की 2 बेटियां हुई और नीति के दो बेटे ।
एक दिन नीति मीना से , “बहन काश भगवान तुम्हे भी वंश चलाने और कमाने खाने के लिये एक बेटा दे देता,,,”।
मीना हँसते हुए … नहीं नीति , बेटा बेटी मे कोई फर्क नही।,,,,ये सिर्फ दकियानूसी सोच है ,और हाँ … मुझे गर्व है कि मै माँ हूँ दो प्यारी बेटियों की…।
समय बीतता रहा , 10 वर्ष बाद मीना की बड़ी बेटी IAS अधिकारी बन गई है , और छोटी एक नामी कॉलेज मे प्रोफेसर है ,,, वहीं नीति का एक बेटा किसी कपडे के शोरूम काम करता है , और दूसरा उसी IAS अधिकारी के ऑफिस मे क्लर्क की नौकरी ….।
आज नीति को अपनी सोच पर शर्म है ….और मीना को अपनी बेटियों पर गर्व,,,।
समस्त बेटियों को समर्पित

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं