बेटा बेटी का फर्क
मीना व नीति दो सहेलियां साथ पली बढी , दोनो का विवाह हुआ , मीना की 2 बेटियां हुई और नीति के दो बेटे ।
एक दिन नीति मीना से , “बहन काश भगवान तुम्हे भी वंश चलाने और कमाने खाने के लिये एक बेटा दे देता,,,”।
मीना हँसते हुए … नहीं नीति , बेटा बेटी मे कोई फर्क नही।,,,,ये सिर्फ दकियानूसी सोच है ,और हाँ … मुझे गर्व है कि मै माँ हूँ दो प्यारी बेटियों की…।
समय बीतता रहा , 10 वर्ष बाद मीना की बड़ी बेटी IAS अधिकारी बन गई है , और छोटी एक नामी कॉलेज मे प्रोफेसर है ,,, वहीं नीति का एक बेटा किसी कपडे के शोरूम काम करता है , और दूसरा उसी IAS अधिकारी के ऑफिस मे क्लर्क की नौकरी ….।
आज नीति को अपनी सोच पर शर्म है ….और मीना को अपनी बेटियों पर गर्व,,,।
समस्त बेटियों को समर्पित
Check Also
बेजुबान रिश्ता
आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।