Breaking News

Beta Aur Beti Mein Fark Kyun

बेटा बेटी का फर्क
मीना व नीति दो सहेलियां साथ पली बढी , दोनो का विवाह हुआ , मीना की 2 बेटियां हुई और नीति के दो बेटे ।
एक दिन नीति मीना से , “बहन काश भगवान तुम्हे भी वंश चलाने और कमाने खाने के लिये एक बेटा दे देता,,,”।
मीना हँसते हुए … नहीं नीति , बेटा बेटी मे कोई फर्क नही।,,,,ये सिर्फ दकियानूसी सोच है ,और हाँ … मुझे गर्व है कि मै माँ हूँ दो प्यारी बेटियों की…।
समय बीतता रहा , 10 वर्ष बाद मीना की बड़ी बेटी IAS अधिकारी बन गई है , और छोटी एक नामी कॉलेज मे प्रोफेसर है ,,, वहीं नीति का एक बेटा किसी कपडे के शोरूम काम करता है , और दूसरा उसी IAS अधिकारी के ऑफिस मे क्लर्क की नौकरी ….।
आज नीति को अपनी सोच पर शर्म है ….और मीना को अपनी बेटियों पर गर्व,,,।
समस्त बेटियों को समर्पित

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …