Breaking News

Beta Aur Beti Mein Fark Kyun

बेटा बेटी का फर्क
मीना व नीति दो सहेलियां साथ पली बढी , दोनो का विवाह हुआ , मीना की 2 बेटियां हुई और नीति के दो बेटे ।
एक दिन नीति मीना से , “बहन काश भगवान तुम्हे भी वंश चलाने और कमाने खाने के लिये एक बेटा दे देता,,,”।
मीना हँसते हुए … नहीं नीति , बेटा बेटी मे कोई फर्क नही।,,,,ये सिर्फ दकियानूसी सोच है ,और हाँ … मुझे गर्व है कि मै माँ हूँ दो प्यारी बेटियों की…।
समय बीतता रहा , 10 वर्ष बाद मीना की बड़ी बेटी IAS अधिकारी बन गई है , और छोटी एक नामी कॉलेज मे प्रोफेसर है ,,, वहीं नीति का एक बेटा किसी कपडे के शोरूम काम करता है , और दूसरा उसी IAS अधिकारी के ऑफिस मे क्लर्क की नौकरी ….।
आज नीति को अपनी सोच पर शर्म है ….और मीना को अपनी बेटियों पर गर्व,,,।
समस्त बेटियों को समर्पित

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..