Breaking News

भगवान हनुमान !!

दोस्तो हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान को सभी देवताओं में से सबसे अधिक शक्तिशाली माना गया है। उनके पास असीम शक्तियों का भंडार था। बचपन में उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई और गलती से सूर्य को एक फल समझ कर अपने मुंह में निगल लिया।

उनके हाथ में इतनी ताकत थी की वे एक ही मुक्के से किसी को भी पल भर में तहस नहस कर सकते थे। लेकिन जब वे बड़े हुए तो एक शाप के कारण अपनी सभी शक्तियों को भूल गए। जब भगवान राम अपनी पत्नी सीता की तलाश करने के साथ साथ रावण को चेतावनी देना चाहते थे, तो उन्होंने यह देखा की उनकी सेना में ऐसा कौन नही है, जो एक लंबी छलांग लगाकर समुद्र को पार कर सके।

ऐसे में जामवंत ने भगवान हनुमान को उनके भीतर छिपी हुई शक्तियों तथा बचपन के करणामो से परिचित कराया। जैसे ही भगवान को अपनी शक्तियों का अहसास हुआ, वे तुरंत उठ खड़े हुए और एक लंबी छलांग लगाते हुए समुद्र को पर कर गए। वहा जाकर उन्होंने सुरसा, लंकिनी जैसे खूंखार राक्षसो का वध किया।

दोस्तो ठीक उसी तरह हमे भी अपने जीवन में एक जामवंत जैसे व्यक्ति की जरूरत है, जो हमे हमारे ही भीतर छिपी हुई असीम शक्तियों से अवगत करा सके। यही कारण है की एक से एक विख्यात कॉम्पनियो के सीईओ, नेताओ, और धावको आदि… के साथ हमेशा कोई न कोई प्रशिक्षक रहता है, जो समय पर उन्हें प्रोत्साहित करता रहता है और उन्हें उनकी शक्तियों से अवगत कराता रहता है।

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..