Breaking News

भक्ति भाव

एक मजदूर नया-नया दिल्ली आया , पत्नी को किराए के मकान में छोडकर काम की तलाश में निकला !

एक जगह मंदिर में सेवा चल रही थी ,कुछ लड़कों को काम करते देख उनसे पूछा ~ क्या मैं यहाँ काम कर सकता हूँ ?

लड़कों ने ~ ‘हाँ’ … कहा !

मजदूर ने पूछा ~ तुम्हारे मालिक कहाँ हैं ?

लड़को को शरारत सूझी और बोले ~ मालिक बाहर गया है , तुम बस काम पर लग जाओ , हम बता देंगे कि आज से लगे हो !

मजदूर खुश हुआ और काम करने लगा ! रोज सुबह समय से आता , और शाम को चला जाता !
पूरी मेहनत और लगन से काम करता !

ऐसे पूरा हफ्ता निकल गया !

मजदूर ने फिर लड़कों से पूछा ~
मालिक कब आयेंगे ?

लड़कों ने फिर एक हफ्ता कह दिया !
इस तरह फिर से हफ्ता निकल गया !

मजदूर लड़कों से बोला ~ भैया ! आज तो घर पर खाने को कुछ नहीं है ! अब तो हमें मालिक से मिलवा दो !

लड़कों ने बात अगले दिन पर टाल दी !

मगर मजदूर के जाते ही .. उन्हें … अपनी गलती का एहसास होने लगा ,
… और …
उन्होने आखिर फैसला किया कि ~
वो मजदूर को सब कुछ सच-सच बता देंगे , कि .. ये प्रभु की सेवा है ! यहाँ कोई मालिक नहीं है !
यहाँ तो हम अपने … प्रभु जी की सेवा कर रहे हैं !*

अगले दिन मजदूर आया , तो सभी लड़कों के चेहरे उतरे थे !
वो बोले ~ अंकल जी ! हमें माफ कर दो ! हम अब तक आपसे मजाक कर रहे थे !

और .. उन्होंने सारी बात बता दी !

मजदूर हंसा ओर बोला ~ मजाक तो आप अब कर रहे हो !

हमारे मालिक तो सचमुच बहुत अच्छे हैं ! कल दोपहर में हमारे घर आये थे ! पत्नी को 1 महीने की पगार , और 15 दिनों का राशन देकर गए !

कौन मालिक मजदूर को … घर पर पगार देता है , राशन देता है ?
सचमुच हमारे मालिक बहुत अच्छे हैं !
और .. फिर से अपने काम पर … मेहनत से जुटगया।

लड़कों की समझ में आ गया जो बिना स्वार्थ केप्रभु की सेवा करता है, प्रभु हमेशा उसके साथ रहते हैं , और उसके दुख तकलीफ दूर करते रहते हैं !।

🙏🏻🔱जय श्री राधे जय श्री कृष्ण

English Translation

A laborer came to New Delhi, leaving his wife in a rented house and went in search of work!

Service was going on in the temple at one place, seeing some boys working, asked them ~ Can I work here?

The boys said ~ ‘yes’ …!

The laborer asked ~ Where are your bosses?

The boys thought mischief and said ~ The boss has gone out, you just get to work, we will tell that you are engaged from today!

The worker was happy and started working! Everyday comes in time, and goes in the evening!
Works hard and diligently!

This is how the entire week went out!

The laborer then asked the boys ~
When will the owner come?

The boys then said a week!
This is how the week went out again!

The laborer spoke to the boys ~ brother! Today there is nothing to eat at home! Now let us introduce you to the owner!

The boys postponed the talk the next day!

But as soon as the laborers leave .. they … realize their mistake,
… And …
He finally decided that ~
They will tell the worker everything truthfully, that .. This is the service of the Lord! There is no owner here!
Here we are serving our… Lord! *

The next day the laborers came, all the boys had their faces down!
He said ~ Uncle Ji! forgive us ! We were kidding you till now!

And .. they told the whole thing!

The laborer laughed and said ~ You are joking now!

Our bosses are really nice! Came to our house yesterday afternoon! Went 1 month salary to wife, and 15 days ration!

Who gives the worker to the laborer… at home, gives ration?
Really our bosses are very good!
And .. again worked hard on his work.

It is understood of the boys who serve the Lord without selfishness, the Lord is always with him, and takes away his suffering!

Ajay Shri Radhey Jai Shri Krishna!

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..