Breaking News

Bheegi palko ne shyam pukara h – shyam bhajan

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है,
कहा हो बाबा श्याम,ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है||

दरबार निराला है बाबा दिल वाला है,
बस तुमसे मांगे ये तू देने वाला है|
जो जग से हार गये उसे तुमने तारा है,
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है||

गिरते को उठा ते हो हारे को जिताते हो,
भक्तो के सारे गम तुम पल में मिटते हो|
मजधार में नइयाँ है ओ बड़ी दूर किनारा है,
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है||

कब तक रोये गे कब तक रुलाओ गे,
तुम्हे तरस नहीं आता हमे कितना सताओ गे|
निर्बल की किस्मत को हारो की किस्मत को तुम ने ही सवारा है,
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है||

Translate into English

The wet eyelids have called Shyam,
Where are you Baba Shyam, O I have your support,
The wet eyelids have called Shyam.

The court is unique, Baba is the heart,
Just ask you, you are the one to give.
You are a star to those who have lost the world,
The wet eyelids have called Shyam.

You lift the falling, you win the loser,
You erase all the sorrows of the devotees in a moment.
It is new in the world, it is a very distant shore,
The wet eyelids have called Shyam.

Till when will you cry, till when will you cry?
You do not feel sorry for how much you will torment us.
Lose the fate of the weak, you have ridden the fate of the weak,
The wet eyelids have called Shyam.

 

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....