Breaking News

Bhula do apradh saware

कुछ समझ ना आये, खाटू वाले,
ये खेल क्या रचाया तुमने,
उन अखियों में कैसे देखु आँसू,
के जिन्हे था हँसाया तुमने,
मेरे अपराध भुला दो श्याम,
बोलो श्याम, बोलो श्याम।
क्षमा कर दो ग़ुनाहों को हमारे,
भुला दो अपराध साँवरे।
उन अखियों में कैसे देखु आँसू,
के जिन्हे था हँसाया तुमने।

नहीं और किसी का सहारा,
सहारा बनों श्याम फिर से,
उन अखियों में कैसे देखु आँसू,
के जिन्हे था हँसाया तुमने।
बोलो श्याम, बोलो श्याम……

आई जाने कहाँ से महामारी,
ये जान की शिकारी बन कर,
उन अखियों में कैसे देखु आँसू,
के जिन्हे था हँसाया तुमने।
बोलो श्याम, बोलो श्याम………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....